उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के नेशनल हाइवे के कठौरा के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल सुल्तानपुर से लखनऊ जा रहा रिफाइंड तेल से लदा टैंकर ओवर टेकिंग के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर के पलटने से रिफाइंड तेल खेतों में फैल गया, जिसके बाद ग्रामीणों में इस तेल को लूटने की होड़ मच गई. लोग खेत में कीचड़ से भी रिफाइंड तेल छान–छानकर बर्तनों में भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को रोककर टैंकर को सीधा करने में जुट गई.