बॉलीवुड की नई जासूसी थ्रिलर ‘धुरंधर’ जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई, धमाका हो गया. लेकिन सबसे बड़ा असर छोड़ा- अक्षय खन्ना ने. फिल्म रिलीज होने के बाद इंटरनेट पर एक गाना अचानक छा गया, जो कि बहरीन का है-‘FA9LA’. इसका अक्षय खन्ना की एंट्री पर जिस तरह से इस्तेमाल हुआ है वो देखकर दर्शक उनके दीवाने हो रहे हैं.