महाराष्ट्र के अकोला में एक सनसनीखेज वारदात में 60 साल के रिटायर्ड इंजीनियर संजय कौशल की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, महेंद्र विश्वासराव पवार, जो कि एक सरगना अपराधी बताया जा रहा है, ने धारदार लोहे की टांगी से संजय कौशल के सीने और सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया. इसका वीडियो पास ही लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया है. जिसकी मदद से पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में आरोपी को हिरासत में ले लिया है.