सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की हालिया टिप्पणियों पर कहा कि भारत-अमेरिका रिश्ते मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों का नतीजा हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका कारोबार और तकनीक में अग्रणी है, इसलिए उससे रिश्ते कभी बिगड़ने नहीं चाहिए. साथ ही चीन पर सतर्क रहने और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत करने की सलाह भी दी.