दिल्ली में एक ऐतिहासिक पहल हुई है. एम्स को पहली बार भ्रूण दान मिला है.. 32 साल की वंदना जैन का पांचवें महीने में गर्भपात हो गया था. इस मुश्किल घड़ी में परिवार ने भ्रूण को स्टडी और रिसर्च के लिए एम्स को दान करने का फैसला लिया है.