सुबह अलार्म बजे या फिर मौसम की खबर दिखे या ऑफिस का ईमेल खुद भर जाए, इंस्टाग्राम पर वही रील दिखे जो आपके मन को भाती हो, आपको मालूम नहीं चलता है लेकिन ये सब AI का ही कमाल है. असल में हम हर दिन, हर पल AI के साथ जी रहे हैं. मोबाइल में आपकी पसंद समझकर ऐप सजेस्ट करना, ऑनलाइन शॉपिंग में वो चीज़ दिखाना जो आपने सोची भी नहीं थी, और चैटजीपीटी से कुछ लिखवाना — ये सब AI ही के अलग-अलग रूप हैं.