अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी रथयात्रा से पहले चलाए गए विशेष सतर्कता अभियान के तहत की गई. आरोपी पर पहले से ही 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस उसे पिछले दो सालों से एक आर्म्स एक्ट के मामले में तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी का नाम फिलहाल उजागर नहीं किया है.