Zimbabwe Elephant Culling: भूख से तड़प रहे इंसानों को मांस मिल सके, इसलिए जिम्बॉब्वे मारेगा 200 हाथी

जिम्बॉब्वे में 40 वर्षों का सबसे भयानक सूखा पड़ा है. फसल हो नहीं रही है. लोग भूख से तड़प रहे हैं. इंसानों को मांस खिलाने के लिए 200 हाथियों को मारा जाएगा. खासतौर से उन समुदायों को जो भयानक भूख से तड़प रहे हैं. ये खुलासा जिम्बॉब्वे की वाइल्डलाइफ अथॉरिटी ने किया है.

Advertisement
जिम्बॉब्वे में भूखे इंसानों को मांस खिलाने के लिए 200 हाथियों को मारने का फैसला किया गया है. (फोटोः गेटी) जिम्बॉब्वे में भूखे इंसानों को मांस खिलाने के लिए 200 हाथियों को मारने का फैसला किया गया है. (फोटोः गेटी)

आजतक साइंस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

जिम्बॉब्वे में चार दशकों का सबसे भयानक सूखा फैला है.फसलें खत्म हो गई हैं. लोगों के पास खाने को नहीं है. इसलिए यहां की वाइल्डलाइफ अथॉरिटी ने फैसला किया है कि वो 200 हाथियों को मारेंगे. उनके मांस को इंसानों को खिलाया जाएगा. वो इंसानी समुदाय जहां पर खाने की बहुत ज्यादा किल्लत है. 

दक्षिण अफ्रीकी देशों में इस समय अल-नीनो की वजह से सूखा पड़ा हुआ है. करीब 6.80 करोड़ लोग इससे प्रभावित हैं. पूरे इलाके में खाद्य सामग्रियों की भयानक कमी है. जिम्बॉब्वे पार्क्स एंड वाइल्डलाइफ अथॉरिटी के प्रवक्ता तिनाशे फारावो ने कहा कि हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि अथॉरिटी 200 हाथियों को मारने जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ASTEROID ALERT: बाल-बाल बच गई धरती! सवा दो बजे बगल से गुजरा एस्टेरॉयड, टकराने पर मच जाती तबाही

तिनाशे ने कहा कि ये काम पूरे देश में होगा. हम ये पता कर रहे हैं कि इस काम को कैसे किया जाए. हाथियों का मांस उन कम्यूनिटी में भेजा जाएगा. जहां सूखा बहुत ज्यादा है. लोग खाने के लिए परेशान हैं. जिम्बॉब्वे में हाथियों की हत्या का आधिकारिक सिलसिला 1988 से शुरू हुआ. खासतौर से ह्वांगे, मबिरे, शोलोशो और चिरेजी जिलों में.

पड़ोसी मुल्क नामीबिया में भी मारे गए 83 हाथी

पिछले महीने पड़ोसी मुल्क नामीबिया में भी 83 हाथियों को मारा गया था, ताकि भूखे इंसानों को मांस खिलाया जा सके. अफ्रीका के पांच इलाकों में 2 लाख से ज्यादा हाथी रहते हैं. ये इलाके हैं- जिम्बॉब्वे, जांबिया, बोत्सवाना, अंगोला और नामीबिया. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हाथी इन्ही अफ्रीकी देशों में है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lebanon Pager Blast: हैकिंग, चिप बम और मोसाद की तबाही वाली प्लानिंग... लेबनान पेजर अटैक पर उठ रहे 11 सवालों के पढ़ें जवाब

हाथियों को मारने से आबादी रहती है नियंत्रित

तिनाशे ने कहा कि हाथियों को मारने से एक फायदा ये भी होता है कि उनकी आबादी नियंत्रित रहती है. जंगल में भीड़ कम होती है. हमारे जंगल मात्र 55 हजार हाथियों को संभाल सकते हैं. लेकिन इस समय हमारे देश में 84 हजार से ज्यादा हाथी हैं. अगर 200 हाथी मार भी दिया तो ये समंदर में से एक बूंद निकालने के बराबर होगा. 

5022 करोड़ रुपए हाथी दांत पड़े हैं इस देश में

जिम्बॉब्वे में लगातार सूखा पड़ रहा है. इंसान-हाथियों में संघर्ष हो रहा है. जिसकी वजह से स्रोतों की कमी होगी. पिछले साल जिम्बॉब्वे में 50 लोगों की मौत हाथियों के हमले में हुई. हाथियों की बढ़ती आबादी के लिए फेमस जिम्बॉब्वे इस समय यूएन कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इन एनडेंजर्ड स्पीसीज (CITES) के लिए प्रयास कर रहा है. ताकि वह हाथी के दांतों और जिंदा हाथियों के व्यवसाय के लिए रास्ता खोल सकें. जिम्बॉब्वे के पास दुनिया का सबसे ज्यादा हाथियों के दांत का जखीरा है. यहां करीब 5022 करोड़ रुपए के हाथी दांत पड़े हैं, जिन्हें जिम्बॉब्वे बेंच नहीं पा रहा है. अगर CITES पर हस्ताक्षर हुआ तो इस देश में खाने-पीने की कमी नहीं होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement