आग क्या है... सॉलिड, लिक्विड, गैस या आपकी सोच से एकदम अलग

आग कोई पदार्थ नहीं, बल्कि एक रासायनिक प्रक्रिया है जिसे दहन कहते हैं. यह ईंधन, ऑक्सीजन और गर्मी से शुरू होती है. लौ दरअसल गर्म काजल के कणों की चमक है. पूरी आग प्लाज्मा या गैस नहीं होती. ब्रह्मांड में ऑक्सीजन से जलने वाली आग सिर्फ पृथ्वी पर ही संभव है, क्योंकि ऑक्सीजन जीवन से बनती है.

Advertisement
आज तक आग का मैटर स्टेट कोई डिफाइन नहीं कर पाया. (Photo: Pexel/Pixabay) आज तक आग का मैटर स्टेट कोई डिफाइन नहीं कर पाया. (Photo: Pexel/Pixabay)

ऋचीक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

आग इंसान की सबसे पुरानी दोस्त है. लाखों साल पहले हमारे पूर्वजों ने आग से सुरक्षा पाई. खाना पकाया. भोजन बचाकर रखा. रात में आग के इर्द-गिर्द बैठकर कहानियां सुनाईं. आज भी जन्मदिन के केक पर मोमबत्ती बुझाना या पूजा में दीया जलाना – आग हमारे जीवन का हिस्सा है. जंगल की आग कभी तबाही मचाती है, तो कभी नई हरियाली लाती है.

Advertisement

लेकिन सवाल यह है – आग असल में है क्या? हम इसे रोज देखते हैं, लेकिन इसका सही जवाब बहुत कम लोगों को पता है.

यह भी पढ़ें: इंसान के शरीर में कितने छेद हैं... हैरान हो जाएंगे ये जवाब सुनकर

आग जलने के लिए क्या-क्या चाहिए?

आग लगाने के लिए तीन चीजें जरूरी हैं – इसे आग का त्रिकोण कहते हैं...

  • ईंधन – जलने वाली चीज, जैसे लकड़ी, घास या कोई कार्बनिक पदार्थ.
  • ऑक्सीजन – हवा में मौजूद गैस.
  • शुरुआती गर्मी – चिंगारी, माचिस या बिजली की तरह कोई स्पार्क.

अगर इनमें से एक भी चीज हटा दें, तो आग नहीं जल सकती. जंगल की आग बुझाने के लिए पानी डालते हैं – पानी भाप बनकर ऑक्सीजन को दूर कर देता है. गर्मी भी कम कर देता है.

आग से क्या बनता है?

आग जलने पर मुख्य रूप से दो चीजें निकलती हैं...

Advertisement
  • कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) और पानी की भाप.
  • ऊर्जा – जो हमें गर्मी के रूप में महसूस होती है.

जब हवा में ऑक्सीजन कम और ईंधन ज्यादा होता है (जैसे जंगल की आग में), तो काला धुआं और काजल (सूट) बनता है. ये छोटे-छोटे कार्बन के कण होते हैं जो बहुत गर्म होकर पीला-नारंगी चमकते हैं. यही चमकती हुई काजल की कण ही लौ (फ्लेम) दिखाते हैं.

लौ ऊपर की ओर इसलिए उठती है क्योंकि गर्म गैसें हल्की होकर ऊपर जाती हैं. लौ ऊंचाई पर भी होती है, लेकिन वहां काजल ठंडा हो जाता है. हमें दिखाई नहीं देता (इन्फ्रारेड लाइट बन जाती है).

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा... बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा, तेजी से पिघल रहे हैं ग्लेशियर

आग ठोस, तरल या गैस है?

  • ठोस नहीं – स्पष्ट है.
  • तरल नहीं – भी स्पष्ट है.
  • गैस नहीं – क्योंकि लौ को हम बोतल में बंद करके नहीं रख सकते. लौ सिर्फ आग जलते समय ही रहती है.
  • प्लाज्मा भी नहीं – प्लाज्मा चौथा अवस्था है (जैसे सूरज में), जहां इतनी गर्मी होती है कि परमाणु अपने इलेक्ट्रॉन खो देते हैं. बहुत तेज आग में थोड़ा प्लाज्मा बन सकता है, लेकिन पूरी आग प्लाज्मा नहीं होती.

Advertisement

तो आग कोई पदार्थ (मैटर) नहीं है. आग एक प्रक्रिया है – जिसे दहन (कंबशन) कहते हैं. यह एक रासायनिक प्रतिक्रिया है जिसमें ईंधन और ऑक्सीजन मिलकर ऊर्जा, गैस और काजल बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या सच में होती है आत्मा या शरीर में मौजूद है प्राणवायु? इस खोज से मची सनसनी

पूरे ब्रह्मांड में सिर्फ पृथ्वी पर ही आग

ब्रह्मांड में ट्रिलियन गैलेक्सी हैं. अरबों तारे हैं – सब जगह गैस और प्लाज्मा है. लेकिन ऑक्सीजन से जलने वाली चमकदार लौ वाली आग सिर्फ पृथ्वी पर ही संभव है. क्यों? क्योंकि स्थिर ऑक्सीजन जीवन का उप-उत्पाद है. पेड़-पौधे प्रकाश-संश्लेषण से ऑक्सीजन बनाते हैं. और वैज्ञानिकों के अनुसार, अभी तक जीवन सिर्फ पृथ्वी पर ही पाया गया है. 

इसलिए आग न सिर्फ हमारी रोजमर्रा की चीज है, बल्कि पृथ्वी के जीवन का अनोखा निशान भी है. अगली बार जब आप मोमबत्ती जलाएं या कैम्प फायर के पास बैठें, तो सोचिए – आप ब्रह्मांड की सबसे दुर्लभ प्रक्रिया को देख रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement