'सपने देखो, मिलकर काम करो, विकसित भारत बनाओ...', अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का देशवासियों को संदेश

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के बड़े सपनों को अपनी जिम्मेदारी समझकर अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि असफलताओं से घबराने के बजाय लगातार प्रयास ही सफलता दिलाता है.

Advertisement
शुभांशु शुक्ला ने कहा कि सपनों को अपना बनाकर देश के लिए आगे बढ़ो (Photo: PTI) शुभांशु शुक्ला ने कहा कि सपनों को अपना बनाकर देश के लिए आगे बढ़ो (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

दिल्ली कैंट स्थित एनसीसी रिपब्लिक डे कैंप में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने युवाओं को देश का भविष्य बताया. उन्होंने कहा कि देश के बड़े सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी आज के युवा पीढ़ी के कंधों पर है.

अपने संबोधन में शुभांशु शुक्ला ने जीवन की चुनौतियों और असफलताओं के बारे में शेयर किया. उनका कहना था कि जीवन में कुछ असफलताएं हमारी पूरी पहचान तय नहीं करतीं. यदि लक्ष्य बड़ा हो तो धैर्य और लगातार प्रयास की जरूरत होती है. युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने फिल्म ‘फाइंडिंग नीमो’ का उदाहरण दिया और कहा, "जीवन के समंदर में बस तैरते रहो, रुकना नहीं है."

Advertisement

अपनी अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के बाद 41 साल लगे दूसरे यात्री के आने में, लेकिन आज युवा वर्ग में विज्ञान और अंतरिक्ष के प्रति नयी ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने भारत के महत्वाकांक्षी सपनों का जिक्र किया, जिसमें 2035 तक अपना स्पेस स्टेशन बनाना और 2040 तक पहला भारतीय चंद्रयान मिशन भेजना शामिल है.

यह भी पढ़ें: स्पेस में तिरंगा फहराना सबसे बड़ा कमाल... शुभांशु शुक्ला ने शेयर किया अनोखा अनुभव

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय सपनों को केवल सरकार या संस्थानों का काम न मानकर व्यक्तिगत जिम्मेदारी के रूप में लेना होगा. जब हर युवा इसे अपना मिशन समझेगा, तभी देश तेजी से प्रगति करेगा.

उन्होंने यह भी शेयर किया कि जिस लॉन्च पैड से वे अंतरिक्ष गए थे, वही नील आर्मस्ट्रॉन्ग के चंद्र मिशन का प्रारंभिक बिंदु भी था, जो उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव था. आख़िर में, उन्होंने विश्वास जताया कि अगर देश के लोग दिल और दिमाग से एकजुट होकर काम करें, तो विकसित भारत का सपना 2047 से पहले भी पूरा हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement