स्वेज कैनाल को रोकने के साल भर बाद अब अमेरिका में फंसा Evergreen Vessel

पिछली साल स्वेज कैनाल (Suez Canal) में द एवर गिवेन (The Ever Given) नाम का कंटेनर वेसल फंस गया था. अब इसे ही संचालित करने वाली ताइवानी कंपनी का एक अन्य जहाज द एवर फॉरवर्ड (The Ever Forward) अमेरिका में फंस गया है. आइए जानते हैं इस बार क्या हुआ...

Advertisement
Evergreen Container Vessel अमेरिका के बाल्टीमोर के पास चीसपेक बे में फंसा हुआ है. (फोटोः रॉयटर्स) Evergreen Container Vessel अमेरिका के बाल्टीमोर के पास चीसपेक बे में फंसा हुआ है. (फोटोः रॉयटर्स)

aajtak.in

  • बाल्टीमोर,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • बाल्टीमोर के पास समुद्र में फंसा जहाज
  • फिलहाल इससे यातायात बाधित नहीं
  • गोताखोर पता लगाएंगे फंसने की वजह

पिछली साल मार्च के महीने में एवरग्रीन मरीन कॉर्प ताइवान लिमिटेड का कंटेनर शिप द एवर गिवेन (The Ever Given) स्वेज कैनाल में फंस गया था. दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री मार्ग को छह दिनों तक जाम कर दिया था. क्योंकि यह यूरोप और एशिया के बीच सबसे छोटा समुद्री मार्ग है. अब इसी कंपनी के दूसरे कंटेनर शिप द एवर फॉरवर्ड (The Ever Forward) के साथ भी पिछले साल जैसा हादसा हुआ है. जहाज पर कंपनी का नाम एवरग्रीन (Evergreen) लिखा है. 

Advertisement

हुआ यूं कि अमेरिका (United States) के बाल्टीमोर (Baltimore) के तट के पास मौजूद चेसापीक बे (Chesapeake Bay) में कंटेनर शिप एवरग्रीन (Evergreen) छिछले पानी में फंस गया है. अमेरिकी कोस्टगार्ड को खबर मिली के रविवार को द एवर फॉरवर्ड (The Ever Forward) चेसापीक बे में फंस गया है. हर चार घंटे पर उसकी जांच की जा रही है, ताकि क्रू और समुद्री जीवन की सुरक्षा की पुष्टि की जा सके. 

स्वेज कैनाल में पिछली साल मार्च में फंसा था एवरग्रीन कंटेनर जहाज. (फोटोः एपी)

कोस्टगार्ड ने बताया कि खैरियत इस बात की है द एवर फॉरवर्ड (The Ever Forward) कंटेनल वेसल नहर के बाहर खुली जगह में फंसा है. इसलिए इस बार स्वेज कैनाल की तरह ट्रैफिक जाम नहीं होगा. इसके अगल-बगल से कंटेनर और अन्य जहाज आ-जा सकते हैं. एवरग्रीन मरीन कंपनी ने कहा है कि इस हादसे से किसी तरह के ईंधन के लीकेज की खबर नहीं है. न ही चैनल में आवाजाही रुकी है. 

Advertisement

एवरग्रीन कंपनी ने कहा है कि वह अपने गोताखोरों को निर्देश दे चुकी है कि वो लोग द एवर फॉरवर्ड (The Ever Forward) जहाज के नीचे जाकर यह जांच करें कि वह फंसा क्यों हैं. क्या जहाज के नीचे किसी तरह का नुकसान हुआ है. ताकि जहाज को जल्द से जल्द ठीक करके आगे की ओर रवाना किया जा सके. संबंधित टीम इस घटना की जांच में जुट गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement