अंटार्कटिका का दक्षिणी महासागर पृथ्वी पर सबसे दूरस्थ जगहों में से एक है, लेकिन यहां शांति नहीं है. बड़ी-बड़ी तरंगें जहाजों को निगल सकती हैं. अंटार्कटिक प्रायद्वीप के आसपास समुद्र की गूंज हमेशा सुनाई देती है. दूर से देखें तो सब शांत लगता है – सिर्फ गहरा नीला पानी और चमकदार सफेद बर्फ. Photo: AP
तट से कुछ सौ मीटर दूर एक छोटी नाव नजर आती है, जिसमें लाल जैकेट पहने दर्जनों पर्यटक दूरबीन से ओरका व्हेल, सील और पेंग्विन को देखने की कोशिश कर रहे हैं. यह जगह है लेमेयर चैनल, जिसे कोडक गैप भी कहा जाता है, क्योंकि पुरानी कैमरा कंपनी कोडक के नाम पर यहां की ऊंची चट्टानें और बर्फ की सुंदर आकृतियां कमाल की तस्वीरें देती हैं. Photo: AP
यह संकरा पानी का रास्ता उन लोगों को मौका देता है जो दक्षिण तक आते हैं कि वे देख सकें कि जलवायु परिवर्तन से क्या खतरे हैं. जलवायु परिवर्तन मुख्य रूप से तेल, गैस और कोयले जलाने से होता है, जिससे दुनिया का औसत तापमान लगातार बढ़ रहा है. अंटार्कटिक प्रायद्वीप दुनिया के सबसे तेज गर्म हो रहे इलाकों में से एक है. Photo: AP
इसके चारों तरफ का महासागर कार्बन डाइऑक्साइड का बहुत बड़ा भंडार है, जो ग्रीनहाउस गैस है. गर्मी बढ़ाती है. अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक, इंसानों से निकली लगभग 40 प्रतिशत CO2 इसी महासागर में समा जाती है और जमा हो जाती है. Photo: AP
हाल के दिनों में जेंटू पेंग्विन ने सबका ध्यान खींचा है. इनकी पतली नारंगी चोंच होती है. आंखों के ऊपर सफेद धब्बे. वे ठंडे पानी में गोता लगाकर शिकार करते हैं. फिर नंगी चट्टानों पर आराम करते या घोंसला बनाते हैं. धरती के गर्म होने से ये पेंग्विन और ज्यादा दक्षिण की ओर बढ़ रहे हैं. Photo: AP
इन्हें नंगी चट्टानें और खुला पानी पसंद है. इसलिए इनकी संख्या बढ़ रही है. लेकिन एडेली पेंग्विन की हालत अलग है. ये मोटे होते हैं. छोटे पंख और बड़ी चमकदार आंखों वाले. ये बदलाव के साथ आसानी से नहीं ढल पाते. Photo: AP
एक अध्ययन के अनुसार, 2100 तक अंटार्कटिका की 60 प्रतिशत एडेली पेंग्विन कॉलोनियां खतरे में आ सकती हैं. इन्हें आराम करने और शिकारियों से बचने के लिए बर्फ की जरूरत होती है. Photo: AP
अगर पानी ज्यादा गर्म हो गया तो इनका खाना खत्म हो जाएगा. नासा के आंकड़ों से पता चलता है कि 2002 से 2020 तक हर साल औसतन 149 अरब टन अंटार्कटिक बर्फ पिघली है. Photo: AP
पर्यटकों के लिए अंटार्कटिका अभी भी विशाल ग्लेशियरों वाला इलाका है, जहां सिर्फ बहुत कठोर हालात सहने वाले जीव जी सकते हैं. Photo: AP
ड्रेक पैसेज में, जो एक खतरनाक समुद्री रास्ता है, पर्यटक ओरका व्हेल को संकरे पानी में तैरते देखते हैं. ऊपर पिंटाडो पेट्रेल पक्षी उड़ते दिखते हैं. Photo: AP
आने वाले दशकों में अंटार्कटिका के ये शानदार नजारे काफी बदल जाएंगे. जेंटू पेंग्विन की बढ़ती हुई कॉलोनियां, तैरती बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े और प्रायद्वीप में ज्यादा नंगी चट्टानें दिखना – ये सब संकेत हैं कि यह दूरस्थ लेकिन जीवन से भरा इलाका जलवायु परिवर्तन के कारण तेजी से बदल रहा है और खतरे में है. Photo: AP