आंखों के रंग से जानें स्वभाव के सारे राज

वैसे अक्सर देखने में काली और भूरी आँखे ज्यादा होती हैं पर आज हम आपको 6 तरह की आँखों के बारे में बताने जा रहे हैं. आखिर कैसे 6 तरह की आँखों को देखने से आप इंसानों के स्वाभाव का पता लगा सकते हैं.

Advertisement
आंखों का रंग बताता है स्वभाव आंखों का रंग बताता है स्वभाव

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

वैसे अक्सर देखने में काली और भूरी आँखे ज्यादा होती हैं पर आज हम आपको 6 तरह की आँखों के बारे में बताने जा रहे हैं. आखिर कैसे 6 तरह की आँखों को देखने से आप इंसानों के स्वाभाव का पता लगा सकते हैं.

1.) काली आंखें: काली आंखों वाले लोग रहस्यमय होते हैं और उन्हें पूर्वाभास बहुत ज्यादा होता है. वे भरोसे के काबिल होते हैं और राज को राज रखने में माहिर होते हैं. काली आंखों वाले लोग जिम्मेदार और वफादार होते हैं. वे कर्मठ और आशावादी होते हैं. नेत्र काले हो, वह

Advertisement

धन-धान्य व वैभव से परिपूर्ण होते हैं. पीले नेत्रों वाला व्यक्ति माता व पिता के लिए कष्टकारी साबित होता है.

2.) भूरी आंखें: भूरी आंखों वाले आकर्षक होते हैं, वे आत्मविश्वासी और रचनात्मक होते हैं. वे स्वभाव से दृढ़निश्चयी होते हैं, लेकिन कभी-कभी दूसरों के सामने अपनी बात रखने में उन्हें मुश्किल होती है.

K अक्षर से शुरू होता है जिनका नाम, उनमें होती है ये खूबियां

3.) धुंधली आंखें: ऐसी आंखों वाले लोग स्वाभाविक, मौज-मस्ती और रोमांच पसंद होते हैं. वे समय के साथ चलना और परिस्थितियों के साथ ढलना जानते हैं. वे साहसी होते हैं और एकरसता की जिंदगी से बहुत जल्दी ऊब जातेहैं. लोग उनकी तरफ बड़ी सहजता से आकर्षित हो जाते हैं.

4.) ग्रे रंग की आंखें: ग्रे रंग की आंखों वाले प्रभावशाली, सशक्त और विनम्र होते हैं. वे बहुत कम आक्रामक होते हैं और जुनूनी होते हैं. वे प्रेम और रोमांस के प्रति बेहद गंभीर होते हैं. उनकी अंदरूनी ताकत, विश्लेषणात्मक सोच और तार्किक क्षमता उन्हें किसी भी परिस्थति में नेतृत्व करने के योग्य बनाती है.

Advertisement

5.) हरी आंखें: हरी आंखों वाले लोग बुद्धिमान, उत्साहित और जीवंत स्वभाव के होते हैं. वे हर काम जोश के साथ करते हैं और खूबसूरत होते हैं. ऐसे लोग बेहद ईष्यालु भी होते हैं.

6.) नीली आंखें: नीली आंखों वाले बेहद आकर्षक, शांत, तेज दिमाग और रिश्तों में विश्वास रखने वाले होते हैं. वे दूसरों को खुश रखने की कोशिश करते हैं. वे दयालु और गंभीर होते हैं. वे सब बातों पर गौर करने वाले बहिर्मुखी स्वभाव के होते हैं.

गुरु चलेंगे उल्टी चाल, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर

नेत्रों के जरिए व्यक्तित्व की पहचान-

* लाल नेत्र- लाल नेत्र अहंकार के प्रतीक हैं. जिस पुरूष के नेत्र लाल रहते हो, वह मनुष्य क्रोधी, तेज-तर्रार व शूरवीर व किसी नायक के पद को प्राप्त करने वाला होता है.

* श्वेत नेत्र- कोमलता, प्रशांति तथा अहिंसा वृत्ति को दर्शाते हैं.

* छोटे नेत्र- विद्या की कमी तथा संघर्षशील जीवन का संकेत है. पुरूष के नेत्र बहुत छोटे हो

जिस पुरूष के नेत्र बहुत छोटे हो, वह मनुष्य चतुर होता एंव उसका जीवन गरीबी में व्यतीत होता है. ऐसे लोग सन्यासी भी हो जाते है.

* भूरे नेत्र- भूरे नेत्र वाला व्यक्ति धनी, ऐश्वर्यवान तथा बुद्धिमान होता है.

* कमल नयन- कमल नयन सरीखे नयनों वाला व्यक्ति धनी, ऐश्वर्यवान तथा बुद्धिमान होता है.

Advertisement

* गड्ढेदार नेत्र- जिस व्यक्ति की आंखों में गहरे गड्ढे हों, वह सामान्य जीवन व्यतीत करता है. धनहीन तथा अल्प विद्या वाला होता है.

* आंखों में लाल डोरे- कामुकता को, अधिक भोगवृत्ति की ओर संकेत करते हैं.

पुरूष के नेत्र काफी बड़े हो

जिस पुरूष के नेत्र काफी बड़े हो, वह मनुष्य धैर्यशील व शान्त होता है. ऐसे मनुष्यों में नेतृत्व करने की गजब की प्रतिभा होती है. इनके मित्रों की संख्या भी अधिक होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement