जानें कैसा रहेगा साल का आख‍िरी शनिवार

साल का आखिरी कैसा रहेगा और कौन सी खुशी देखकर जाने वाला साल 2016 का आखिरी दिन. आप भी जानिये...

Advertisement
शनिदेव शनिदेव

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

आज साल का आखिरी दिन है. आज शनिवार को उत्तराषाढ़ नक्षत्र बनने के कारण राक्षस नाम का अशुभ योग बन रहा है, जो सभी राशियों को प्रभावित करेगा. पर दोपहर के बाद श्रवण नक्षत्र लगने के साथ ही शुभ योग बनेगा. इसकी वजह से अशुभता खत्म हो जाएगी और सभी राशियों के अच्छी खबर लेकर आएगी. जानें कैसा रहेगा आपके लिए आप का दिन यानी कि साल 2016 का आखिरी दिन...

Advertisement

4 उपाय जिससे शनिदेव हो जाएंगे तुरंत खुश

मेष : आज आप अपने कई निजी कार्य पूरा करने में व्यस्त रहेंगे. ससुराल पक्ष से आर्थ‍िक मदद मिलने की संभावना बन रही है. नौकरी में सहयोगियों का पूरा लाभ मिलेगा. व्यापार में सफलता का योग बन रहा है.

वृष : आपकी मजबूत इच्छा शक्‍ति आज आपके हर काम को पूरा करने में मदद करेगी. आपने हुनर की वजह से आज आपको नई पहचान मिल सकती है.

शनिदेव को मिला था पत्नी से श्राप, जानें क्या है इसकी कथा...

मिथुन : नौकरी में बदलाव हो सकते हैं. इसके साथ ही आपको अपने काम के लिए सम्मान भी हासिल होगा. घर या मकान से संबंधित मुश्किलों का आज हल निकल सकता है. अपनी वाणी पर आज थोड़ा संयम जरूर रखें.

कर्क : अगर आप व्यापार का विस्तार करने की सोच रहे हैं तो इस योजना को फिलहाल रोक दें. समय पर आर्थ‍िक मदद मिलने के योग नहीं बन रहे हैं. पेट से संबंधित परेशानी हो सकती है.

Advertisement

सिंह : धर्म से संबंधित ग्रंथों को पढ़ने में रुचि बढ़ेगी. समय का भरपूर लाभ उठाएं. आज प्रेम प्रसंग में समय बीतेगा. घर वालों से मन की बात करने का अवसर भी मिलेगा.

काले उड़द की दाल के दान से प्रसन्न होते हैं शनिदेव...

कन्या : संपत्त‍ि से संबंधित मामलों में आपके अपने ही रुकावट डालेंगे. लोग आज आपसे नाखुश रहेंगे. कारोबार अच्छा चलेगा.

तुला : आपके स्वभाव के कारण हर कोई आपका लाभ उठाता है. आकस्म‍िक आर्थ‍िक लाभ होने के योग हैं. संतान से संबंधित निर्णय सोच-समझ कर लें.

वृश्च‍िक : आज झूठ न बोलें. आज मेहनत से यश और प्रसिद्ध‍ि मिलने का योग बन रहा है. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. व्यापार में नई योजनाओं का शुभारंभ होगा.

धनु : आज निर्णय लेने में परेशानी आ सकती है. कार्यस्थल पर चातुर्य से काम करने पर आज का दिन अनुकूल होगा. काम का विभाजन करके काम करें.

मनचाही पत्नी के लिए शिव जी को चढ़ाने चाहिए ये फूल...

मकर : व्यापार में लाभ होने की संभावना है. किसी पर भी अतिविश्वास ठीक नहीं है. सतर्क रहें.

कुंभ : दोस्तों की मदद से कोई रुका काम आज पूरा होगा. आज सफलता प्राप्त‍ि के योग हैं.

मीन : करियर में सफलता से आज आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. परिवार में खुशियां आएंगी. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न हों.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement