शनिदेव को कर्म फल दाता कहा जाता है. यानी वो आपके अच्छे और बुरे कर्मों के आधार पर न्याय करते हैं. अगर शनिदेव नाराज हो जाएं तो जीवनभर कोई न कोई परेशानी लगी ही रहती है. ऐसे में शनिदेव को खुश करने के लिए और उनकी कृपा पाने के लिए कुछ उपाय बेहद कारगर हैं. प्राचीन समय से इनका प्रयोग करते आ रहे हैं लोग. आप भी जानिये क्या हैं शनिदेव को खुश करने के उपाय...
शनिदेव के बारे में जानें ये 7 बातें, खुलेगा भाग्य
शनिवार को पीपल की जड़ में तेल चढ़ाने और सरसों के तेल में लोहे की कील डालकर दान करने से शनिदेव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. इस उपाय से आपकी मनोकामनाएं जल्दी पूर्ण होंगी.
शनिदेव को मिला था पत्नी से श्राप, जानें क्या है इसकी कथा...
तेल का पराठा बनाएं और उस पर कोई मिठाई या कुछ भी मीठी चीज रखकर गाय के बछड़े को खिला दें. ये छोटा और बहुत ही कारगर उपाय है.
किसी भी शनिवार या शनिश्चरी अमावस्या के दिन सूर्यास्त के समय जो भोजन बने उसे पत्तल में लेकर उस पर काले तिल डालकर पीपल की पूजा करें तथा नैवेद्य लगाएं और यह भोजन काली गाय या काले कुत्ते को खिला दें.