आज 24 मार्च 2022 का कन्या राशिफल: करियर-कारोबार में मिलेगा सफलता, मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा

Kanya Rashifal 24 March 2022: कन्या राशि के जातक सक्रियता से काम लेंगे. स्वास्थ्य सुधार पर रहेगा. रहन सहन पर फोकस रखेगे. सकारात्मकता से कार्य करेंगे. मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा.

Advertisement
आज का कन्या राशिफल आज का कन्या राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

कन्या- जरूरी कार्यों को आज के कार्य दिवस में पूरा करने का प्रयास करें. आगे परिस्थिति प्रभावित रह सकती हैं. सूचना संपर्क साहस में वृद्धि होगी. बंधुजन सहायक होंगे. कर्मठता बनाए रखेंगे. संस्कारों को बढ़ावा देंगे. आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे. सहकारिता में रुचि लेंगे. सभी सहयोगी होंगे. कम दूरी की यात्रा संभव है. फोकस ब़ढ़ाएंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे. लाभ उम्मीद से अच्छा रहेगा. प्रतिस्पर्धा की भावना बनाए रखेंगे.

Advertisement

धन लाभ-
वाणिज्यिक मामले बेहतर रहेंगे. आर्थिक अवसरों को भुनाएंगे. भेंटवार्ता और संपर्क बढ़ाने का प्रयास रखेंगे. लाभ प्रतिशत उूंचा रहेग. करियर कारोबार अच्छा रहेगा. महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी. सहयोग बढ़ाएं. व्यापार वृद्धि रहेगी. पेशेवरता बढे़गी.

प्रेम मैत्री-
मित्रों और भाई-बंधुओं से तालमेल बढ़ेगा. साख सम्मान पाएंगे. प्रियजन प्रसन्न रहेंगे. सुखद पल साझा करेंगे. मित्रों से मिलेंगे. निसंकोच आगे बढ़ें. मेजलोज के सुअवसर बनेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल-
सक्रियता से काम लेंगे. स्वास्थ्य सुधार पर रहेगा. रहन सहन पर फोकस रखेगे. सकारात्मकता से कार्य करेंगे. मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा.

शुभ अंक : 5 और  6

शुभ रंग : जमुनियां

आज का उपाय : वचन पूरा करें. रिश्ते निभाएं. संकल्पवान बने रहें. पेशेवर चर्चा से जुड़ें. ईश्वर आस्था बढ़ाएं.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement