नया सप्ताह कई राशियों के लिए लकी रहने वाला है. इस सप्ताह कई राशियों में धन लाभ के योग बन रहे हैं, जबकि 2 राशियों ऐसी भी हैं जो परेशानियों से घिरी रह सकती हैं.आइए ज्योतिषाचार्य अरुणेश कुमार शर्मा से जानते हैं यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने परेशानियां आ सकती हैं?
मेष- लाभ बढ़ाता आया सप्ताह अवसरों को भुनाने में सहायक है. विस्तार की संभावनाओं को बल मिलेगा. निवेश में सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने के संकेत हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. अधीरता से बचें. दाम्पत्य में सहजता मधुरता रहेगी. साथी की सुनेंगे. महत्वपूर्ण काम उत्तरार्ध में करने का प्रयास करें.
वृष- प्रशासन प्रशासन से अनुकूलता बढ़ाता आया सप्ताह कामकाज के लिए अच्छा है. सफलता का प्रतिशत बढ़ा रहेगा. नए लोगों से भेंट होगी. प्रस्तावों को स्वीकृति मिलेगी. सहकर्मी सहयोगी होंगे. आस्था विश्वास को बल मिलेगा. पूर्वार्ध में तैयारी से आगे बढ़ें. उत्तरार्ध में सतर्कता से कार्य बनाएं. जिम्मेदारी बढ़ेगी.
मिथुन- भाग्यवर्धक सप्ताह है. सर्वश्रेष्ठ कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. नवीन संभावनाएं आकार लेंगी. प्रस्ताव स्वीकृत होंगे. धर्म मनोरंजन में रुचि रहेगी. आस्था आत्मविश्वास से सब संभव होगा. संपर्क संवरेगा. संचार प्रभावशील रहेगा. परिजनों का समर्थन उत्साहित रखेगा. विवाह से जुड़े प्रस्ताव मिल सकते हैं.
कर्क- रुटीन बेहतर बनाए रखने की सलाह संग आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभतावर्धक है. अवरोध स्वतः दूर होंगे. आकस्मिक लाभ के योग हैं. यात्रादि में सतर्कता रखें. जिम्मेदारी बढ़ेगी. भाग्य की सकारात्मकता बढ़ेगी. करियर कारोबार के नए द्वार खुल सकते हैं. भूमि भवन के प्रति रुझान बढ़ेगा.
सिंह- दाम्पत्य में शुभता भरता आया सप्ताह नीति नियम नैतिकता पर जोर देने वाला है. स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों को बढ़ाएं. साथी विश्वसनीय रहेंगे. सहजता सामंजस्य रखें. पूर्वार्ध में अप्रत्याशितता बनी रह सकती है. उत्तरार्ध में आवश्यक कार्यों को पूरा करें. प्रलोभन में आने से बचें.
कन्या- पेशेवरता कर्मठता और अनुशासन पर जोर देता आया सप्ताह सामान्य फलकारक है. जिम्मेदारियों को समय से पूरा करें. कार्य लंबित रखने से बचें. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. दाम्पत्य में शुभता बढ़ेगी. साझेदारी में जल्दबाजी न दिखाएं. नए समझौतों से बचें. महत्वपूर्ण निर्णय जांचपरख कर लें.
तुला- प्रेम और विश्वास को बल देता आया सप्ताह कार्यों को गति देने वाला है. समय प्रबंधन और अनुशासन से सफलता और बढ़ेगी. नए मित्र बनेंगे. सभी का सहयोग मिलेगा. योजनाएं आकार लेंगी. उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित कर सकते हैं. परीक्षा प्रतियोगितां में अच्छा करेंगे. निसंकोच आगे बढ़ते रहें.
वृश्चिक- पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों क्षेत्रों में शुभता का संकेतक सप्ताह है. जल्दबाजी न दिखाएं. रुटीन पर जोर दें. भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी. पूर्वार्ध में परिजनों की सलाह से चलें. दूर देश जाना पड़ सकता है. उत्तरार्ध में योग्यता और कौशल का लाभ मिलेगा. समकक्ष सहयोगी होंगे. फोकस रखें.
धनु- संपर्क संवाद और साहस बढ़ाता आया सप्ताह निजी मामलों में हितकर है. सामाजिक प्रभाव बढ़ेगा. भाग्य पक्ष सकारात्मक रहेगा. कामकाज पर फोकस रखें. पारिवारिक मामलों में अकारण हस्तक्षेप से बचें. भौतिक संसाधन बढ़ेंगे. दूर देश जाना पड़ सकता है. खर्च और निवेश पर नियंत्रण रखें. जिद से बचें.
मकर- उत्सव आयोजन से जोड़ता आया सप्ताह उत्तरोत्तर अनुकूलन बढ़ाने वाला है. महत्वपूर्ण कार्यों में गति आएगी. साहस पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. आर्थिक अवसरों को भुनाने पर जोर दें. रुटीन बेहतर बनाएंगे. सबकी सलाह से निर्णय ले सकेंगे. पूर्वार्ध में रहन सहन संवरेगा. उत्तरार्ध में लक्ष्यों को पूरा करेंगे.
कुंभ- व्यक्तिगत उपलब्धियों को बढ़ाने में सहायक सप्ताह है. साख सम्मान बढ़त पर रहेंगे. रहन सहन संवरेगा. वाणी व्यवहार में मधुरता रखें. उत्सव आयोजन से जुड़ेंगे. रक्तविकार दूर होंगे. महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे. सृजनात्मक कार्यों में रुचि लेंगे. प्रशासनिक कार्य सधेंगे. दाम्पत्य में सहजता बनाए रखें.
मीन- रिश्ते संवारता आया सप्ताह सजगता से आगे बढ़ने वाला है. रुटीन बेहतर बनाए रखें. न्यायिक मामले उभर सकते हैं. पूर्वार्ध में समय साधारण रहेगा. उत्तरार्ध में कार्य सिद्ध होंगे. मान सम्मान और कौशल बढ़ेगा. नवयोजनाओं में धैर्य रखें. क्रोध से बचें. महत्वपूर्ण लोंगों से भेंट हो सकती है.