सूर्य जब मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मीन संक्रांति कहते हैं. मीन राशि बृहस्पति की जलीय राशि है और इसमें सूर्य का प्रवेश कई अशुभ परिणाम देता है. बीमारियां और रोग बढ़ते हैं. लोगों के मन में खूब चंचलता आ जाती है. मेष, सिंह, कन्या या मकर राशि वालों को इस दौरान समस्याएं ज्यादा घेर सकती हैं. ऐसे में शुभ कार्य न करने की भी सलाह दी जाती है, इसलिए इसे मीन मलमास (खरमास) भी कहते हैं. सूर्य ने 14 मार्च को यानी आज 11 बजकर 45 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश किया है.
मेष-
मानसिक चिंताएं आपको घेर सकती हैं. स्वास्थ्य को लेकर भी काफी सजग रहने की जरूरत है. आपको तेज बुखार या फिर इसी तरह की कोई समस्या परेशान कर सकती है. प्रेम संबंधों में निराशा मिल सकती है और खर्चों भी बढ़ सकते हैं. किसी भी तरह के निवेश के लिए सोच समझकर प्लानिंग करें, वरना आपको नुकसान हो सकता है.
वृष-
सूर्य के मीन राशि में जाने से वृषभ राशि के जातकों को लाभ ही होगा. में आपकी धन संबंधी सभी समस्याएं हल होने वाली हैं. छोटी लाभदायक यात्रा के योग हैं. पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी. हालांकि आपको मीन मलमास में कोई भी शुभ कार्य करने से बचना होगा.
मिथुन-
मीन मलमास लगने के बाद मिथुन राशि के जातकों को भी सावधान रहना होगा. आपके दिन की शुरुआत मे तनाव हो सकता है. हालांकि इस गोचर के बाद आपको नौकरी में और व्यापार में तरक्की मिल सकती है. किसी बड़े बुजुर्ग के सहयोग से लाभ होने के योग भी बन रहे हैं.
कर्क-
सूर्य गोचर के बाद लगने वाले मीन मलमास से कर्क राशि वालों को कोई नुकसान नहीं है. आप बड़ी आसानी से किसी भी समस्या को हल कर लेंगे. नौकरी में बदलाव और राहत के संकेत हैं और छोटी लाभदायक यात्राओं का भी योग बन रहा है.
सिंह-
सिंह राशि वालों को इस गोचर के बाद बेहद संभलकर रहने की जरूरत है. करियर के मामले में सावधानी रखें. धन के लेन देन के मामले में समझदारी से काम लने की जरूरत होगी. जीवन में होने वाले किसी बड़े परिवर्तन के लिए तैयार रहें.
कन्या-
सूर्य का यह गोचर कन्या राशि के जातकों लिए बेहद फलदायी रहने वाला है. छोटी यात्रा के योग हैं. साथ ही आकस्मिक धन लाभ होगा. संतान की समस्याएं भी हल होंगी. बच्चों को पढ़ाई और करियर के मामले में सफलता मिलेगी.
तुला-
तुला राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर मिलाजुला रहने वाला है. इस दौरान करियर की समस्याएं हल होंगी. धन के मामले धीरे-धीरे बेहतर होंगे. रिश्तों की समस्या हल होगी. हालांकि जमीन या प्रॉपर्टी के सौदे में पैर फंसाने का ये शुभ समय बिल्कुल नहीं है.
वृश्चिक-
मीन मलमास की ये अवधि वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ हो सकती है. इस राशि के जातकों की सेहत की समस्याएं हल होंगी. करियर में सुधार होगा. नौकरी और व्यापारी वर्ग के लोगों को धन लाभ हो सकता है.
धनु-
सूर्य के इस गोचर के बाद कोई भी निर्णय सोच समझकर ही लें. अपने किसी भी भरोसेमंद या करीबी इंसान को अपनी योजनाओं के बारे में न बताएं. परिजनों से सलाह मशविरा आपको किसी बड़ी मुसीबित से बाहर निकाल सकता है.
मकर-
इस सूर्य गोचर के बाद घर मे मांगलिक कार्य होने के योग हैं. विवाह और प्रेम संबंधों के मामलों में सफलता मिल सकती है. संतान को करियर के मामले में बड़ी तरक्की हासिल हो सकती है.
कुम्भ-
मीन राशि में गोचर के चलते सूर्य आपकी राशि से दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे. व्यापार के सिलसिले में आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे और इस गोचर के दौरान आप धन संचित कर पाने में सफल होंगे अर्थात आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यदि आप राजनीति के क्षेत्र से हैं तो इस दौरान आपकी पब्लिक इमेज अच्छी बनेगी और आपको जनता की नजर में सम्मान प्राप्त होगा. इस गोचर के प्रभाव से आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कमी देखने को मिल सकती है.
मीन-
मीन राशि के लोगों के लिए सूर्य देव आप के छठे भाव के स्वामी हैं और अपने गोचर की इस अवधि में वे आप के प्रथम भाव में प्रवेश करेंगे. इस गोचर के प्रभाव से आपके स्वास्थ्य में कमी देखने को मिलेगी. दांपत्य जीवन में भी तनाव बढ़ेगा. हालांकि व्यापार के मामले में आपको इस गोचर के अच्छे परिणाम मिलेंगे और आप पहले के मुकाबले अच्छा बिजनेस करने में सफल रहेंगे.
मीन मलमास के बाद भूल से भी न करें ये 7 काम
1. इस समय विवाह जैसे शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं. इसलिए सूर्य के मीन राशि में रहने विवाह टाल दें तो बेहतर होगा.
2. इस समय अगर विवाह किया जाए तो न तो भावनात्मक सुख मिलेगा और न ही शारीरिक सुख. पार्टनर के बीच अनबन और मनमुटाव लंबे समय तक बनी रहती है.
3. इस समय नए मकान का निर्माण और संपत्ति का क्रय करना वर्जित होता है. इस तरह के कार्यों में आपको बड़ी हानि हो सकती है.
4. इस अवधि में बनाए गए मकान आमतौर पर कमजोर होते हैं और उनसे निवास का सुख नहीं मिल पाता.
5. नया व्यवसाय या छोटा-मोटा काम शुरू करने से बचें. लाभ के उद्देश्य से शुरू किया गया कार्य आपको नुकसान दे सकता है. मीन मलमास में नया व्यवसाय आरम्भ करना आर्थिक मुश्किलों को जन्म देता है.
7. अन्य मंगल कार्य जैसे द्विरागमन,कर्णवेध, और मुंडन भी वर्जित है, क्योंकि इस अवधि के किए गए कार्यों से रिश्तों के ख़राब होने की सम्भावना होती है.
सूर्य गोचर को सभी ग्रहों में सबसे अहम माना जाता है. यदि सूर्य किसी राशि के गलत घर में प्रवेश कर ले तो निश्चित ही इसके कई नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं. अगर सूर्य के इस राशि परिवर्तन का आपकी राशि पर भी बुरा असर पड़ रहा है तो कुछ उपायों से इसे दूर किया जा सकता है.
मेष राशि उपायः आपको प्रतिदिन सूर्य देव को जल चढ़ा कर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.
वृषभ राशि उपायः आपको प्रतिदिन सुख प्राप्ति की कामना के साथ सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए.
मिथुन राशि उपायः आपको प्रतिदिन सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए.
कर्क राशि उपायः आपको श्वेतार्क वृक्ष की पूजा करनी चाहिए और उस को जल अर्पित करना चाहिए.
सिंह राशि उपायः आपको अपने गले में सोने का सूरज पहनना चाहिए, जिसे आप सोने की चेन अथवा लाल धागे में रविवार को प्रातः काल 8 बजे से पूर्व पहन सकते हैं.
कन्या राशि उपायः आपको "ॐ सूर्याय नमः" मंत्र का जाप करना चाहिए.
तुला राशि उपायः आपको रविवार के दिन बीमार लोगों को मुफ्त में दवाई वितरित करनी चाहिए.
वृश्चिक राशि उपायः आपको रविवार के दिन बीमार लोगों को मुफ्त में दवाई वितरित करनी चाहिए.
धनु राशि उपायः आपको बेहतर गुणवत्ता वाला माणिक्य रत्न धारण करना चाहिए, जिसे आप शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन अपनी अनामिका उंगली में पहन सकते हैं.
मकर राशि उपायः आपको अच्छे स्वास्थ्य के लिए शमी वृक्ष की पूजा करनी चाहिए और उसको जल चढ़ाना चाहिए.
कुंभ राशि उपायः आपको रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाना चाहिए.
मीन राशि उपायः आपको रविवार के दिन गेहूं और गुड़ का दान करना चाहिए.