Advertisement

धर्म

सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश, इन 5 राशि वालों को होगा जबरदस्त लाभ

aajtak.in
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST
  • 1/29

13 फरवरी को सूर्य देव कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य के कुंभ में आते ही सभी राशियों पर इसके प्रभाव दिखने लगे हैं. सूर्य के इस गोचर से पांच राशियों की किस्मत खुल जाएगी. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशि जिनके लिए गोचर बहुत ही शुभ रहने वाला है.

  • 2/29

मेष राशि

इस गोचर के प्रभाव से आपकी आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी और लाभ के कई मार्ग आपको दिखाई देने लगेंगे. ऑफिस में बॉस भी आपसे खुश रहेंगे और इसकी वजह से आपको कुछ अच्छी सुख सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो इस दौरान उसमें भी मुनाफे के योग बनेंगे. आप अपने शत्रुओं के मुकाबले मजबूत रहेंगे, इसलिए उनकी ओर से आपको कोई परेशानी नहीं होगी.

  • 3/29

सूर्य का परिवर्तन मेष राशि से ग्यारहवें स्थान में हो रहा है जो कि आपके लाभ का स्थान है. लाभ स्थान में शुक्र पहले से ही गोचर कर रहे हैं.  विद्यार्थियों के लिये भी समय अच्छा है, जो जातक किसी कोर्स में दाखिला पाने के इच्छुक हैं उनके लिये भी यह दौर अनुकूल रह सकता है.

Advertisement
  • 4/29

हेल्थ और वेल्थ के मामले में भी मेष राशि वालों की स्थिति अच्छी बनी रहने के आसार हैं. रोमांटिक जीवन में भी उत्साह बरकरार रहेगा.

  • 5/29

वृषभ राशि

सूर्य में के कुंभ राशि में जाने के बाद आपको मान-सम्मान के साथ-साथ कार्य क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी. पदोन्नति और सैलरी में वृद्धि के संकेत भी दिखाई दे रहे हैं. जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, उन्हें इस दौरान जबरदस्त लाभ होने की संभावना बनेगी. पारिवारिक जीवन काफी अच्छा रहेगा. व्यापार के दृष्टिकोण से भी यह समय लाभदायक रहेगा.

  • 6/29

वृषभ राशि से सूर्य का परिवर्तन कर्मभाव में हो रहा है जहां पर आपकी राशि के स्वामी शुक्र पहले से ही विराजमान हैं. इस समय कामकाज के सिलसिले में आपकी व्यस्तताएं बढ़ सकती हैं. इस दौरान आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने में कामयाब रहेंगे. इससे काम के प्रति आपका उत्साह भी बना रहेगा.

Advertisement
  • 7/29

स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये गोचर वृषभ राशि वालों के लिए बहुत बेहतर रहने वाला है. लंबे समय से चली आ रही सेहत की कोई समस्या इस दौरान खत्म हो सकती है. रोमांटिक जीवन भी शानदार रहने के आसार हैं.

  • 8/29

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों की समाज में स्थिति बेहतर होगी और आपका सामाजिक स्तर ऊंचा होगा. आपको धन और धान्य का लाभ होगा और कार्यों में सफलता के चलते आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. सरकारी क्षेत्र से उत्तम लाभ के योग बनेंगे और कुछ लोगों को, जिनकी कुंडली में अनुकूल दशा हो, सरकारी नौकरी मिलने की भी संभावना बनेगी.

  • 9/29

मिथुन राशि से यह परिवर्तन भाग्य स्थान में हो रहा है. आपके लिये यह भाग्योदय का समय कहा जा सकता है क्योंकि शुक्र पहले से ही नवम होकर गोचर चल रहे हैं. आपके साथ-साथ आपके छोटे भाई-बहनों के लिये भी यह समय लाभकारी रहने के आसार हैं.

Advertisement
  • 10/29

इस दौरान मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. रोमांटिक जीवन की बात करें तो आप अपने साथी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करेंगें. पर्सनल लाइफ के लिये भी सूर्य का कुंभ राशि में गोचर अच्छा कहा जा सकता है.

  • 11/29

तुला राशि

तुला राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य देव ग्यारहवें भाव के स्वामी होते हैं और इसलिए लाभ प्रदान करने वाले ग्रह हैं. आपको आर्थिक तौर पर मजबूती प्रदान करेंगे. शासन पक्ष से आपको लाभ मिलेगा और सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए भी यह गोचर अनुकूलता लेकर आएगा. प्रेम जीवन में विशेष ध्यान रखना होगा.

  • 12/29

तुला राशि वालों के लिये सूर्य राशि स्वामी शुक्र के साथ पंचम भाव में गोचररत हो रहे हैं. व्यावसायिक तौर पर भी यह समय आपके लिये काफी अच्छा रहेगा.

  • 13/29

तुला राशि वालों को ये गोचर हर तरीके फायदा पहुंचाएगा लेकिन प्रेम जीवन के लिए ये अनुकूल नहीं है, इसलिए आपको इस दौरान विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि जरा सी बात आपका रिश्ता खराब कर सकती है.

  • 14/29

धनु राशि

आपके लिए सूर्य देव राशि के स्वामी बृहस्पति के मित्र भी हैं और आपके भाग्य के स्वामी भी हैं. इस गोचर से आपके संबंध अच्छे लोगों से बनेंगे. आपके भाग्य में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान आप तीर्थ यात्रा पर भी जा सकते हैं. आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी भी होगी और आप लगभग सभी कार्यों को खुद करना पसंद करेंगे.

  • 15/29

धनु राशि से सूर्य का परिवर्तन तीसरे स्थान में हो रहा है. यह समय आपके लिये सौभाग्यशाली कहा जा सकता है. छोटे भाई बहनों का सहयोग आपको मिल सकता है. इस दौरान किस्मत आपका पूरा साथ देगी.

  • 16/29

धनु राशि वालों का स्वास्थ्य अच्छा बने रहने के आसार हैं. गोचर के दौरान धन प्राप्ति के आसार भी बन रहे हैं. रोमांटिक जीवन में पार्टनर से रिश्ते मधुर बने रहेंगे.

  • 17/29

वैसे तो इन सूर्य गोचर के बाद 5 राशियों में लाभ के योग बन रहे हैं, लेकिन वहीं कुंभ राशि के जातकों के लिए साल 2020 बिल्कुल अच्छे संकेत नहीं लेकर आया है. सूर्य के कुंभ राशि में आने के बाद कई राशियों पर इसका नकारात्मक असर भी पड़ा रहा है. यदि इस सूर्य गोचर के बाद आपकी राशि पर बुरा असर पड़ा है तो उसे राशिनुसार उपायों से दूर किया जा सकता है.

  • 18/29

मेष-
उपायः आपको प्रतिदिन सूर्य देव को समर्पित आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.

  • 19/29

वृषभ-
उपायः आपको सोने का सूरज बनवा कर अपने गले में रविवार के दिन धारण करना चाहिए.

  • 20/29

मिथुन-
उपायः प्रतिदिन सूर्य नारायण को तांबे के पात्र से जल अर्पित करें.

  • 21/29

कर्क-
उपायः आपको रविवार के दिन गौमाता को गुड़ और गेहूं खिलाना चाहिए.

  • 22/29

सिंह-
उपायः आपको उत्तम गुणवत्ता का माणिक्य रत्न तांबे की अंगूठी में रविवार के दिन अपनी अनामिका उंगली में धारण करना चाहिए.

  • 23/29

कन्या-
उपायः आपको मां चंडी की उपासना करनी चाहिए और उन्हें लाल पुष्प अर्पित करने चाहिए.

  • 24/29

तुला-
उपायः आपको विशेष लाभ प्राप्ति के उद्देश्य से रविवार के दिन अपने पिता को कोई भेंट देनी चाहिए.

  • 25/29

वृश्चिक-
उपायः आपको सोने की चेन अथवा लाल रंग के धागे में रविवार के दिन प्रातः काल एक सोने का बना सूरज पहनना चाहिए.

  • 26/29

धनु-
उपायः आपको सूर्य रत्न माणिक्य पहनना चाहिए अथवा सूर्य यंत्र स्थापित करके उसकी पूजा करनी चाहिए.

  • 27/29

मकर-
उपायः भगवान श्री गणेश जी की उपासना करें और संभव हो तो गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.

  • 28/29

कुंभ-
उपायः आपको रविवार के दिन गेहूँ अथवा गुड़ का दान करना चाहिए.

  • 29/29

मीन-
उपायः अपने मस्तक पर प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएँ और सूर्य आराधना करें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement