कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है. इस जानलेवा वायरस का असर चैत्र नवरात्र पर भी दिखाई है. साल के पहले नवरात्र के अवसर पर देश के सभी मंदिर सूने पड़े हैं. दिल्ली के झण्डेवाला मंदिर में हर साल इस मौके पर भक्तों की भारी भीड़ इकट्ठा होती थी.
Photo: Twitter
अष्टमी यानी नवरात्र के आठवें दिन के दिन झण्डेवाला मंदिर में कुछ ही भक्त बाहर से दर्शन करते नजर आए. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से झण्डेवाला मंदिर बंद है.
Photo: ANI
कुछ लोग मंदिर के बंद मुख्य द्वार से ही दर्शन करके लौटते नजर आए हैं. नवरात्र के समय में मंदिर का ऐसा नजारा शायद पहली बार ही देखने को मिला है.
Photo: ANI
नवरात्र के शुभ मौके पर यहां रातभर दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगा करती थीं. जगह-जगह पर धार्मिक कार्यक्रमों और भंडारों का आयोजन देखने को मिलता था.
Photo: ANI
बता दें कि भारत में भी अब कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते सरकार ने तीन हफ्तों के लॉकडाउन की घोषणा की थी.
Photo: ANI