मार्च का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने शनि और गुरु की कृपा से कई लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होने जा रही है. इस दौरान गुरु धनु तो शनि मकर राशि में रहेंगे. इस महीने तकरीबन 8 राशियों में आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि वृषभ, मिथुन और तुला राशि के जातकों को शनि और गुरु का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं मार्च का यह महीना किन राशियों को आर्थिक लाभ देने जा रहा है.
मेष-
मार्च के महीने में आप अपने खर्चों पर काबू रखने में कामयाब होंगे. इस महीने अच्छी खासी-मात्रा में धन की बचत करने में कामयाब होंगे. आपके बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी होगी और आप अपने आर्थिक पक्ष से संतुष्ट दिखाई देंगे. इस महीने आप अपने किसी करीबी की आर्थिक मदद भी कर सकते हैं.
मेष-
नौकरीपेशा से जुड़े जातकों की वेतन वृद्धि संभव है. नई नौकरी की तलाश में
है तो इस महीने आपको नई नौकरी भी मिल सकती है. पैतृक संपत्ति में वृद्धि हो
सकती है. किसी रिश्तेदार से भी इस महीने आपको आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता
है.
वृषभ-
आर्थिक दृष्टि से देखें तो इस महीने आपके खर्चे पिछले माह की अपेक्षा बढ़ने वाले हैं. आपके खर्चे का अधिकांश हिस्सा आपकी सेहत पर खर्च हो सकता है. एक ओर धन आएगा तो दूसरी ओर से धन खर्च भी होता रहेगा. करियर या व्यापार क्षेत्र से इतनी आमदनी नहीं होगी, जिसके बारे में आपने पहले से ही सोच रखा हैं. नौकरी में वेतन वृद्धि की संभावना कम है.
वृषभ-
यदि आपने अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए किसी बैंक या निजी संस्था
से लोन लेने के आवेदन किया है तो उसमें भी आपको निराशा हाथ लग सकती है.
इससे आपका आर्थिक बोझ कम होने की बजाय और भी बढ़ सकता है.
मिथुन-
इस महीने आपकी जेब से पैसा अधिक खर्च होगा. यह खर्च आपकी जरुरत की चीजों में तो होगा ही. साथ ही अकारण भी आपका धन खर्च हो सकता है. सेहत को लेकर आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है. इसके अलावा विदेश यात्रा पर धन खर्च हो सकता है. इसके अलावा शान-शौकत की चीजों में आप अपना रुपया-पैसा खर्च कर सकते हैं.
मिथुन-
जहां तक आमदनी का सवाल है तो आमदनी खर्च के मुकाबले कम रहेगी.
करियर-व्यापार में चुनौतियां आएंगी. यानि आपको अपने दैनिक खर्चों को पूरा
करने के लिए किसी से पैसे उधार भी लेने पड़ सकते हैं. संतान की शिक्षा पर
आपका काफी पैसा खर्च होगा.
कर्क-
इस महीने कर्क राशि के जातकों को बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है. इस लाभ से आप अपनी पिछली आर्थिक हानियों से उभरने में सफल होंगे. यदि आपने किसी को धन उधार में दिया है तो वह धन आपके तिजोरी में वापस आ सकता है. यदि आपने बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया है तो वह लोन आपका पास हो सकता है.
कर्क-
लाइफ पार्टनर को तनख्वाह में बढ़ोत्तरी हो सकती है. मार्च के महीने में
आर्थिक बोझ कम हो जाएगा. वहीं दूसरी ओर खर्चों की बात करें तो इस महीने
मेहमाननवाजी में अधिक खर्च हो सकता है.
सिंह-
आर्थिक नजरिए से देखें तो यह महीना आपके लिए बेहद अनुकूल है. आपके व्यय में बढ़ोत्तरी होगी, लेकिन आमदनी में भी इजाफा होगा और आप इस खर्च को आसानी से कवर करने में कामयाब होंगे. आपके जीवनसाथी को कोई नई जॉब मिल सकती है या फिर वह कोई नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं.
सिंह-
इससे भी आपको आर्थिक रूप से फायदा होगा. स्वास्थ्य पर धन खर्च होगा. संतान
की पढ़ाई में पैसा खर्च होगा. अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के बाद आप
समाज कल्याण के लिए डोनेशन दे सकते हैं.
कन्या-
कन्या राशि के जातकों को मार्च के महीने में आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. आमदनी में बढ़ोतरी की प्रबल संभावनाएं हैं. इस माह आप धन की बचत कर पाने में सफल होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होने पर आप इस महीने अपने पिछले उधार चुका सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स या कपड़े खरीदने में आपका पैसा खर्च हो सकता है.
कन्या-
प्रॉपर्टी डीलिंग में आपको बड़ा मुनाफा हो सकता है. यदि आपने अपने दोस्तों
को पैसे उधार दिए हैं तो वह धन आपके पास वापस आ सकता है. वही प्रॉपर्टी से
जुड़ा विवाद भी सुलझ जाएगा.
तुला-
इस माह आपको कुछ अनचाहे खर्च करने पड़ सकते हैं जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. यदि आप शादीशुदा हैं तो ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होने की वजह से आपको उनकी दवाईयों पर काफी खर्चा करना पड़ सकता है.
तुला-
वहीं आपके बच्चे खेलों से संबंधित किसी कोचिंग में दाखिला लेने के लिए पैसे
मांग सकते हैं. आप भविष्य में मुनाफा कमाने के लिए इस वक्त किसी तरह का
इंवेस्ट कर सकते हैं. हालांकि आपको किसी भी तरह के निवेश से पहले इसके बारे
में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए.
वृश्चिक-
आपके आर्थिक पक्ष की यदि बात करें तो इस माह आपको धन से जुड़ी ज्यादा समस्याएं नहीं आएंगी. यदि आपने अतीत में अपने भाई-बहनों की आर्थिक मदद की थी तो इस माह आपको उनसे पैसे वापस मिल सकते हैं.
वृश्चिक-
इस राशि के कुछ जातक प्रॉपर्टी में भी इस दौरान निवेश कर सकते हैं और कुछ
लोग नया वाहन खरीद सकते हैं. वृश्चिक राशि के कुछ लोग इस माह सोना भी खरीद
सकते हैं. इसके साथ ही घर की साजवट पर भी इस माह आपका धन खर्च हो सकता है.
धनु-
धनु राशि वालों का आर्थिक जीवन इस माह सामान्य रहने की उम्मीद है. इस माह आप भविष्य की कुछ योजनाओं पर भारी निवेश कर सकते हैं इसलिए आपको अपने कुछ खर्चों पर लगाम लगाने की भी जरूरत होगी.
धनु-
यदि आप नौकरीपेशा हैं तो इस महीने आपकी सैलरी में इजाफा होने की पूरी
संभावना है. अगर आप सोचते हैं कि आप बचत कर पाने में सक्षम नहीं हो पा रहे
हैं तो आय के अन्य स्रोतों पर ध्यान देने के लिए यह शुभ समय है.
मकर-
मकर राशि के जातकों का आर्थिक जीवन इस माह अच्छा रहने वाला है. नई जॉब मिलने की वजह से आपकी सैलरी में इजाफा हो सकता है, जिसकी वजह से आपकी कई आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं.
मकर-
आपके बच्चे इस दौरान घर की हालात को देखते हुए अपने खर्चों पर लगाम लगा
सकते हैं जिसकी वजह से आप काफी बचत कर पाने में कामयाब होंगे. जो लोग घर से
बाहर रहते हैं उनको इस महीने अपने खर्चों पर नजर बनाए रखनी होगी.
कुंभ-
इस माह घर या जमीन से जुड़ी किसी अच्छी डील की वजह से आपके पास खूब पैसा आ सकता है जिसकी वजह से आप अपने रुके हुए कामों को पूरा कर सकते हैं. दवाईयों पर खर्चा होने की संभावना है.
कुंभ-
अगर आपके बच्चे हैं तो उनकी पढ़ाई पर धन खर्च करना पड़ सकता है. जिन
शादीशुदा लोगों ने बीते वर्ष कोई निवेश किया था उन्हें इस निवेश से इस
दौरान फायदा मिल सकता है. इस धन को अगर आप संचित करके रखते हैं तो भविष्य
में यह आपके बहुत काम आ सकता है.
मीन-
अगर पार्टनरशिप में आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तो इस माह आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है. पैसा कमाने के लिए अन्य क्षेत्रों में भी निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं. इससे आपको मुनाफा भी हो सकता है.
मीन-
इस माह पैसे की बचत करने के लिए आपको ऐसा कोई भी प्रोग्राम नहीं बनाना है
जो जरूरी नहीं है. इस राशि के जिन जातकों ने बैंक से लोन लिया था वो लोन को
चुकाने में कामयाब हो सकते हैं.