Advertisement

धर्म

मकर राशि में मंगल गोचर से 2 राशियों की बढ़ी मुश्किलें, जानें उपाय

aajtak.in
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • 1/26

मंगल ने अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश कर लिया है.  मकर ने आज धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश किया है. मकर को मंगल की उच्च राशि का दर्जा प्राप्त है,  इसलिए इस राशि में मंगल काफी बलशाली हो जाता है. वैदिक ज्योतिष में भी मंगल ग्रह की पूजा का बहुत ज्यादा महत्व बताया गया है. आइए आपको बताते हैं मंगल का यह गोचर किन राशि वालों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा.

  • 2/26

मेष राशि से दशम भाव में मंगल का गोचर नौकरी की परेशानियों को खत्म करके बीमारियों को खत्म करेगा. कार्यक्षेत्र में जबरदस्त लाभ के योग बनेंगे. आपकी पदोन्नति हो सकती और आप की तनख्वाह में भी वृद्धि हो सकती है.

  • 3/26

वृष राशि से नवम भाव में मंगल का गोचर पिता की सेहत में खराबी करेगा और कार्यों में देरी भी कराएगा. विदेश यात्रा के योग हैं, लेकिन अभी इसे टाल दें तो बेहतर होगा. व्यापार के सिलसिले में आपको अच्छे मुनाफे की उम्मीद करनी चाहिए. समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा.

Advertisement
  • 4/26

मिथुन राशि से अष्टम भाव में मंगल का गोचर दुर्घटना के साथ-साथ आंखों की समस्या पैदा करेगा. घर में किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आपको अचानक से धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे और पैतृक संपत्ति भी मिल सकती है. नौकरी के लिए यह गोचर अच्छा रहेगा.

  • 5/26

कर्क राशि से सप्तम भाव में मंगल का गोचर साझेदारी की समस्या के साथ ही जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब करेगा. इसकी वजह से व्यापार में जबरदस्त लाभ होगा. बिजनेस को रफ्तार मिलेगी. इसके इलावा आपको अतुलनीय धन की प्राप्ति भी हो सकती है. प्रेम संबंध के विवाह में बदलने के योग भी बन रहे हैं अर्थात कुछ लोगों का प्रेम विवाह हो सकता है.

  • 6/26

सिंह राशि से छठे भाव में मंगल का गोचर कर्ज की समस्या को खत्म करके शत्रुओं से छुटकारा दिलाएगा. आपकी मेहनत जबरदस्त होगी और उसका फल भी आपको पूरी तरह से मिलेगा. भाग्य में बढ़ोतरी होगी. खर्चों में कमी आएगी. इस गोचर काल में आपके पिताजी को भी उनके करियर में अच्छे परिणाम मिलेंगे.

Advertisement
  • 7/26

कन्या राशि से पंचम भाव मे मंगल पेट की समस्या बढ़ाएगा लेकिन रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. खर्चों पर नियंत्रण रहेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. इस गोचर की अवधि में आपको यात्रा पर थोड़ा सावधानी से जाना चाहिए क्योंकि यात्रा करने से आपको शारीरिक रूप से परेशानी आ सकती है.

  • 8/26

तुला राशि से चौथे भाव में मंगल का गोचर घर की समस्याओं को बढ़ा सकता है तथा  जमीन जायदाद की समस्या खत्म करेगा. इस दौरान आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीदेंगे या किसी पुरानी प्रॉपर्टी पर कंस्ट्रक्शन करा सकते हैं. इसके अलावा प्रॉपर्टी संबंधित मामलों में या किसी प्रॉपर्टी के बेचने से भी आप को लाभ मिल सकता है.

  • 9/26

वृश्चिक राशि से तीसरे भाव में मंगल का गोचर छोटे भाई बहनों से वाद-विवाद कराने के साथ ही सेहत की समस्या उत्पन्न करेगा. यदि आप व्यापार करते हैं तो इस दौरान कोई नई नीति बनाएंगे जो आपके बहुत काम आएगी. नौकरीपेशा लोगों को मेहनत करने से ही लाभ मिल पाएगा.

Advertisement
  • 10/26

धनु राशि से दूसरे भाव में मंगल का गोचर आंखों की समस्या खत्म करने के साथ ही रुका हुआ धन दिलाएगा. कई लोगों को धन लाभ होने के योग हैं. जो विद्यार्थी हैं, उन्हें अपनी शिक्षा का अच्छा नतीजे मिलेंगे. खासतौर से मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह गोचर सोने पर सुहागा का काम करेगा.

  • 11/26

मकर राशि मे  मंगल का गोचर स्वास्थ्य की समस्या करेगा, लेकिन कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय दिलाएगा. व्यापार के मामले में यह गोचर सामान्य रहेगा और आप को आंशिक तौर पर अच्छे नतीजे मिल सकते हैं. यह वो समय होगा, जिसमें आप अपने लिए कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं और उसमें कोई कंस्ट्रक्शन कराने में भी आपको सफलता मिलेगी.

  • 12/26

कुंभ राशि से बारहवें घर में मंगल का गोचर खर्च बढ़ाने के साथ ही स्वास्थ्य में गड़बड़ी करेगा. कुछ लोगों को काम के सिलसिले में लंबी यात्राओं पर भी जाना पड़ेगा. इस समय में आपके खर्चे थोड़े बढ़ जाएंगे और स्वास्थ्य भी थोड़ा पीड़ित हो सकता है, इसलिए आपको अपने काम के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा.

  • 13/26

मीन राशि से ग्यारहवें घर में मंगल का गोचर रुके हुए धन को दिलाने के साथ ही मन की इच्छा पूरी करेगा. जो योजनाएं अटकी पड़ी थीं वे अब पूरी होने लगेंगी. आप अपने विरोधियों पर भी भारी पड़ेंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में भी आपको फायदा होगा. परिवार के लोग आपके काम में निवेश कर सकते हैं और आपकी आर्थिक मदद कर सकते हैं.

  • 14/26

मंगल के मकर राशि में जाने के बाद अगर किसी राशि में समस्या आ भी रही है तो उसे कुछ आसान उपायों से दूर किया जा सकता है. आइए अब आपको हर राशि के लिए एक ऐसा अलग उपाय बताते हैं जो आपके सभी संकटों को दूर कर देगा.

  • 15/26

मेष उपाय: यदि आप  हनुमान चालीसा का पाठ करें और मीठी वस्तु का दान करें तो मेष राशि से दशम भाव में मंगल का गोचर नौकरी की परेशानियों और बीमारियों को खत्म करेगा

  • 16/26

वृषभ उपाय: यदि आप ॐ अं अंगारकाय नमः मन्त्र का 108 बार जाप करें और पीपल की सेवा करें तो वृष राशि से नवम भाव में मंगल का गोचर पिता की सेहत दुरुस्त करेगा.

  • 17/26

मिथुन उपाय: आप अगर सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं तो मिथुन राशि से अष्टम भाव में मंगल का गोचर दुर्घटना के साथ-साथ आंखों की समस्या को दूर करेगा.

  • 18/26

कर्क उपाय: सुबह के समय बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं. इससे कर्क राशि से सप्तम भाव में मंगल का गोचर साझेदारी की समस्या के साथ ही जीवनसाथी का स्वास्थ्य दुरुस्त करेगा.

  • 19/26

सिंह उपाय: हनुमान जी की पूजा अर्चना करें और पीपल के पेड़ के नीचे घी का दिया जलाएं. इससे सिंह राशि से छठे भाव में मंगल का गोचर कर्ज की समस्या को खत्म करके शत्रुओं से छुटकारा दिलाएगा.

  • 20/26

कन्या उपाय: शाम के समय हनुमान अष्टक का पाठ करें और तामसिक चीजों से परहेज करें. ऐसा करने से कन्या राशि से पंचम भाव मे मंगल पेट की समस्या कम करेगा और रुके हुए धन की भी प्राप्ति होगी.

  • 21/26

तुला उपाय: सुबह के समय मीठा पान हनुमानजी को अर्पित करें और राम राम का जाप करें. ऐसा करने से तुला राशि से चौथे भाव में मंगल का गोचर घर की समस्याओं और जायदाद से जुड़े विवाद को दूर करेगा.

  • 22/26

वृश्चिक उपाय: दोपहर के समय मंगल स्तोत्र का पाठ करें और मीठी वस्तु का दान करें. इससे वृश्चिक राशि से तीसरे भाव में मंगल का गोचर छोटे भाई बहनों से वाद-विवाद दूर कराने के साथ ही सेहत की समस्या दूर करेगा.

  • 23/26

धनु उपाय: चमेली के तेल का दीपक हनुमान मंदिर में जलाएं और सूर्य को जल अर्पित करें. इससे धनु राशि से दूसरे भाव में मंगल का गोचर आंखों की समस्या खत्म करने के साथ ही रुका हुआ धन दिलाएगा.

  • 24/26

मकर उपाय: एक पान के पत्ते पर लड्डू और सुपारी रखकर हनुमानजी को अर्पित करें. मकर राशि में मंगल का गोचर स्वास्थ्य की समस्या दूर करेगा और लेकिन कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय दिलाएगा.

  • 25/26

कुंभ उपाय: एक पीपल के पत्ते पर  लाल चंदन से राम-राम लिखकर हनुमानजी को अर्पित करें और गुड़ का भोग लगाएं.  इससे कुंभ राशि से बारहवें घर में मंगल का गोचर खर्च कम करने के साथ ही स्वास्थ्य सुधारेगा.

  • 26/26

कुंभ उपाय: एक पीपल के पत्ते पर  लाल चंदन से राम-राम लिखकर हनुमानजी को अर्पित करें और गुड़ का भोग लगाएं.  इससे कुंभ राशि से बारहवें घर में मंगल का गोचर खर्च कम करने के साथ ही स्वास्थ्य सुधारेगा.

Advertisement
Advertisement