Advertisement

धर्म

धनु राशि में मंगल के आने से कई राशियों पर संकट, जानिए उपाय

aajtak.in
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • 1/14

मंगल ग्रह साल का पहला गोचर करने जा रहा है. ये गोचर 8  फरवरी 2020 को सुबह 04 बजकर 14 मिनट पर होगा. इस गोचर में मंगल वृश्चिक से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेगा. इस राशि में 22 मार्च तक रहने के बाद मंगल मकर राशि में प्रवेश करेगा. मंगल का ये गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ समाचार लाएगा तो कुछ लोगों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है.

  • 2/14

मंगल ग्रह के इस गोचर के दौरान किन राशि वालों को क्या उपाय करने चाहिए जिससे आप इसके दुष्प्रभाव से बच सकें और इन दिनों को अपने लिए मंगलकारी बना सकें.

  • 3/14

मेष- नवम भाव में मंगल का गोचर रुके हुए कार्यों को पूरा कराने के साथ-साथ सेहत को ठीक करेगा.

उपाय:  सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ करें और माथे पर लाल चंदन का तिलक करें.

Advertisement
  • 4/14

वृष- इस राशि से अष्टम भाव में मंगल का गोचर अकारण दुर्घटना के योग बनाने के साथ ही धन हानि करा सकता है.

उपाय: हनुमानजी के मंदिर में तिल के तेल का दीपक जलाएं और सफेद चंदन का तिलक करें.

  • 5/14

मिथुन- सप्तम भाव में मंगल का गोचर दाम्पत्य जीवन मे गड़बड़ी करा सकता है और  जीवन साथी के स्वास्थ्य को खराब करेगा.

उपाय: शाम के समय हनुमान अष्टक का 3 बार पाठ करें और  और जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाएं.

  • 6/14

कर्क- छठे भाव में मंगल सभी शत्रुओं से छुटकारा दिलाने के साथ ही  हर कार्य में सफलता दिलाएगा.

उपाय: एक पान के पत्ते पर दो लडडू और लौंग रखकर हनुमानजी को अर्पित करें राम राम  मंत्र का 27 बार जप करें.

Advertisement
  • 7/14

सिंह- आपकी राशि के पंचम भाव में मंगल रुके हुए धन की प्राप्ति के साथ ही पेट की कुछ समस्या पैदा करेगा.

उपाय: मंगलवार के दिन जरूरतमंद लोगों को मीठा खाना खिलाए और हनुमान चालीसा का पाठ करें.

  • 8/14

कन्या- चतुर्थ भाव में मंगल प्रॉपर्टी के वाद विवाद को खत्म करेगा लेकिन घर की रखरखाव पर खर्च होगा.

उपाय: पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और ॐ हनुमते नमः मन्त्र का जाप करें.

  • 9/14

तुला- तीसरे भाव में मंगल साहस पराक्रम को बढ़ाने के साथ ही भाग्य में वृद्धि करेगा.

उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं और बजरंग बाण का पाठ करें.

Advertisement
  • 10/14

वृश्चिक- वृश्चिक राशि से दूसरे भाव में मंगल परिवार में वाद-विवाद बढ़ायेगा आंख पर चोट लग सकती है. अपनी वाणी पर काबू रखें.

उपाय: परिवार के कलह क्लेश को खत्म करने के लिए सुंदरकांड का पाठ करें और बन्दरो की सेवा करें.

  • 11/14

धनु- इस राशि में मंगल का प्रवेश स्वास्थ्य में खराबी करने के साथ ही जल्दबाजी में हर कार्य को बिगाड़ सकता है.

उपाय: अपने सभी कार्यों में बड़े बुजुर्गों की सलाह लें  हनुमान मंदिर में घी का दीपक अवश्य जलाएं.

  • 12/14

मकर- बारहवें घर में मंगल का गोचर  फिजूलखर्ची बढ़ाने के साथ ही  गुस्से को भी बढ़ाएगा.

उपाय: किसी भी वाद-विवाद से दूर रहें और हनुमान मंदिर में राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.

  • 13/14

कुंभ- आपके ग्यारहवें घर में मंगल का गोचर रुके धन को दिलाने के साथ ही मान सम्मान में वृद्धि करेगा.

उपाय: अपने छोटे भाई को मीठी वस्तु उपहार में दें और  पीपल के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ करें.

  • 14/14

मीन- दशम भाव में मंगल का गोचर नौकरी व्यापार को बढ़ाने के साथ ही कार्य क्षेत्र में मान सम्मान देगा.

उपाय:  घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जी का चित्र लगाएं और सुबह के समय 108 बार राम राम मंत्र का जाप करें.

Advertisement
Advertisement