Advertisement

धर्म

सबसे ज्यादा अमीर भारतीय हैं इस राशि के, क्या है आपके चांस?

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • 1/16

क्या आपने कभी सोचा है कि भारत के सबसे धनवान लोगों की राशि क्या है?

  • 2/16

हाल ही में  'बर्कले हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2018' जारी हुई है. इस सूची में शामिल 831 लोगों पर नजर डालें तो पता चल जाता है कि आखिर सबसे ज्यादा हिस्सेदारी किस राशि वालों की है.

  • 3/16

धनवान भारतीयों की सूची से पता चलता है कि लगभग 50 फीसदी अमीर भारतीय 5 राशियों से आते हैं.

Advertisement
  • 4/16

ये राशियां हैं- कर्क, कन्या, मेष.

  • 5/16

वृश्चिक और मकर राशियां.

  • 6/16

सभी राशियों में से कर्क राशि सबसे आगे है क्योंकि इस सूची में इस राशि के लोगों का योगदान सबसे ज्यादा है. सूची में इनकी अकेले की हिस्सेदारी 10.50 फीसदी है.

Advertisement
  • 7/16

कर्क राशि के कुबेरों के प्रतिनिधि गौतम अडानी है जिनकी संपत्ति 71,200 करोड़ की है.

  • 8/16

भारतीय धनवानों की लिस्ट में कन्या राशि (9.70 प्रतिशत), मेष (9.3 प्रतिशत), वृश्चिक (9.2 प्रतिशत) और मकर राशि की (9 फीसदी) हिस्सेदारी है.

  • 9/16

कन्या राशि में पल्लोन जी मिस्त्री आते हैं जबकि रिलायंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी मेष राशि का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisement
  • 10/16

लुलु ग्रुप के युसूफ अली की राशि वृश्चिक और गोदरेज की स्मिता वी कृष्णा की राशि मकर है.

  • 11/16

अब बाकी राशियों की बात करते हैं. इन 5 राशियों के अलावा सिंह राशि (8.5 प्रतिशत), तुला (8.4 प्रतिशत), मीन (8.1 प्रतिशत), मिथुन (7.3 प्रतिशत), वृषभ (6.9 प्रतिशत), कुंभ (6.6 प्रतिशत), धनु (6.4 प्रतिशत) हिस्सेदारी थी.


यानी सबसे कम हिस्सेदारी कुंभ और धनु राशि वालों की रही.

  • 12/16

विप्रो के अजीम प्रेमजी सिंह राशि के धनवानों में सबसे आगे रहे जबकि सन फार्मा के दिलीप सांघवी तुला राशि से हैं.

  • 13/16

कोटक बैंक के उदय कोटक, मीन और आर्सेलर मित्तल के सीईओ एन मित्तल मिथुन राशि की श्रेणी में शीर्ष पर रहे.

  • 14/16

इस सूची में दूसरे स्थान पर एस. पी. हिन्दुजा एंड फैमिली की अनुमानित संपत्ति 1,59,000 करोड़ रुपये है. हिंदुजा ग्रुप के एस पी हिंदुजा धनु राशि वालों का प्रतिनिधित्व करते हैं.


  • 15/16

सीरम इंस्टिट्यूट के साइरस एस पूनावाला की राशि वृषभ, वाडिया की राशि कुंभ राशि है.

  • 16/16

बारक्लेस की इस सूची में शामिल 831 लोगों में से 233 धनवान मुंबई से रहे. इसके बाद नई दिल्ली, बेंगलुरु का नंबर आता है.

Advertisement
Advertisement