Advertisement

धर्म

होली के जश्न से पहले जानें आपकी राशि के लिए कौन सा रंग है लकी

aajtak.in
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • 1/13

रंग हमारे जीवन में का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. रंग आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा असर डालते हैं. इसे अंग्रेजी में  कलर साइकोलॉजी या कलर थ्योरी भी बोलते हैं. होली के दिन अनेक रंगों का प्रयोग किया जाता है. ज्योतिष विद्या में भी रंगों का बहुत महत्व है. आइए आपको बताते हैं कि होली के दिन किस राशि वाले को कौन से रंग का प्रयोग करना चाहिए.

  • 2/13

मेष राशि के जातकों के लिए लाल रंग बेहद शुभ है. मेष राशि वाले इस रंग के गुलाल या अबीर के साथ दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ होली खेलें.

  • 3/13

वृष राशि के स्वामी शुक्र है. इस राशि के जातक सफेद रंग का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा. इस रंग का चंदन इस्तेमाल करना बेहद शुभ होगा.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं और इस राशि के जातकों के लिए हरा रंग लकी होगा. इस रंग को सबसे पहले अपने ईष्ट देव को समर्पित करें और फिर होली खेलें.

  • 5/13

कर्क राशि वाले होली खेलने के लिए सिल्वर या सफेद रंग का इस्तेमाल करें. होली खेलने से पहले भगवान को इस रंग का तिलक करना बिल्कुल न भूलें.

  • 6/13

सिंह राशि के जातकों के लिए लाल रंग शुभ है. अपने ईष्ट देव को लाल रंग का गुलाल अर्पित करने के बाद लाल रंग से दोस्तों संग होली खेलें.

Advertisement
  • 7/13

कन्या राशि के जातकों के लिए हरा रंग शुभ होगा. आप लाइट या डार्क किसी भी तरह के हरे रंग का प्रयोग कर सकते हैं. बुजुर्गों को इस रंग का तिलक लगाने के बाद उनका आशीर्वाद लें और फिर होली खेलें.

  • 8/13

तुला राशि के लोग सफेद गुलाल लक्ष्मी नारायण जी के श्री चरणों में अर्पण करें. फिर इसी रंग का गुलाल अपने मित्र और परिवार के सदस्यों को लगाएं. ऐसा करने से नौकरी व्यापार में फायदा होगा.

  • 9/13

वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल होता है, इसलिए आप होली के दिन लाल रंग का ही इस्तेमाल करें. लाल गुलाल भगवान गणेश को रिद्धि-सिद्धि के सहित अपने दाएं हाथ से अर्पण करें.

Advertisement
  • 10/13

धनु राशि के लोग अपने गुरु और भगवान विष्णु को पीला गुलाल अर्पण करें. यही पीला गुलाल अपने बड़े-बुजुर्गों को लगाएं. ऐसा करने से आपका बृहस्पति आपको शुभ परिणाम देगा.

  • 11/13

मकर राशि के लोग आसमानी या नीले रंग का गुलाल भगवान सीताराम जी के चरणो में अर्पण करें. आपके मन का भय दूर होगा और पारिवारिक कलह क्लेश खत्म होंगे.

  • 12/13

कुंभ राशि के लोग भी नीले रंग का अबीर हनुमान जी को अर्पण करें उसके बाद यही अबीर अपने मित्र और परिवार को लगाएं. ऐसा करने से मानसिक तनाव खत्म होगा और धन की प्राप्ति होगी.

  • 13/13

मीन राशि के लोग पीले अबीर से अपने गुरु और भगवान लक्ष्मी नारायण का पूजन करें. उसके बाद यह अबीर अपने मित्र और परिवार के लोगों को लगाएं ऐसा करने से आपसी रिश्तों में मधुरता आएगी.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement