Advertisement

धर्म

59 साल बाद शनि-गुरु की युति, नवंबर तक संभलकर रहें 5 राशियों के लोग

aajtak.in
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • 1/15

शनि और गुरु की युति एक महासंयोग है क्योंकि यह दोनों ही ग्रह बहुत प्रभावशाली हैं और मंद गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि लगभग ढाई वर्ष में और गुरु लगभग बारह से तेरह माह के अंतराल में अपना राशि परिवर्तन करता है. इस तरह इनका एक राशि में मिलन होने में कई साल लग जाते हैं. गुरु 29 मार्च को मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं और मकर राशि के स्वामी शनि यहां पहले से ही विराजमान हैं. गुरु शनि की इस युति से मिथुन, सिंह, वृश्चिक और मीन चार राशियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है.

  • 2/15

गुरु और शनि की यह युति अपना असर दिखाएगी. यह युति लगभग 3 महीने की अवधि तक रहेगी क्योंकि 30 जून को गुरु वापस अपनी धनु राशि में लौट जाएंगे और 20 नवंबर तक उस राशि में रहेंगे लेकिन 20 नवंबर 2020 को वापस मकर राशि में गुरु के आने के बाद यह युति फिर से अपना असर दिखाने लगेगी. गुरु और शनि मकर राशि में लगभग 59 साल बाद फिर मिल रहे हैं.

  • 3/15

ज्योतिष की वेबसाइट एस्ट्रोसेज के मुताबिक, मकर राशि में गुरु शनि की युति की सबसे खास बात यह है कि यहां पर उच्च का प्रभाव लिए हुए मंगल भी उपस्थित है, जो कि 4 मई तक इसी राशि में रहेगा. इस प्रकार गुरू, मंगल और शनि की युति बन रही है जो कि कई मामलों में बेहद प्रभावशाली भी कही जा सकती है. इन तीनों ग्रहों की युति किसी प्राकृतिक आपदा की ओर भी इशारा करती है. यह तीनों ही ग्रह अत्यंत प्रभावशाली होते हैं और लंबे समय तक एक राशि में स्थित रहकर अपना प्रभाव डालते हैं. आइये जानते है कि यह युति आपकी राशि के लिए क्या फल लेकर आएगी.

Advertisement
  • 4/15

मेष

युति के प्रभाव से आपको अपने कर्म क्षेत्र में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे और आप अपने कार्यस्थल पर साथ काम करने वालों की बहुत मदद करेंगे. इससे आपके प्रयासों को प्रशंसा मिलेगी और आपका करियर आगे बढ़ेगा. इस युति के प्रभाव से आपके पारिवारिक जीवन में  समस्याएं आ सकती हैं. परिवार के बुजुर्गों का, विशेषकर माता-पिता का स्वास्थ्य इस दौरान आपको चिंताएं दे सकता है.

  • 5/15

वृषभ

आप धार्मिक परोपकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और सामाजिक सरोकार के कार्य भी करेंगे. इससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा. समाज के गणमान्य लोगों में इन्हें उठने बैठने का मौका मिलेगा लेकिन यही समय इनकी नौकरी में व्यापक तौर पर बदलाव का समय रहेगा. इनका कहीं दूर ट्रांसफर अथवा नौकरी बदलने का समय भी यही होगा.

  • 6/15

मिथुन

युति का प्रभाव आपको अध्यात्म के मार्ग पर ले जाएगा और यदि आप इस मार्ग को चुनते हैं तो आपको बहुत ही अच्छे अनुभव होंगे. भौतिक तौर पर यह है युति आपके लिए अधिक अनुकूल नहीं होगी. इस समय में धन की हानि हो सकती है. आपके परिवार में इस युति के प्रभाव से कुछ अच्छे परिणाम भी देखने को मिलेंगे, जैसे कि परिवार में वृद्धि हो सकती है. आपका स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है.

Advertisement
  • 7/15

कर्क

विदेशी व्यापार से उत्तम धन लाभ की प्राप्ति होगी. इस समय में आपके व्यापार का विस्तार होगा और आपकी दूरदर्शिता आपके काम आएगी. आपका स्वास्थ्य भी मजबूत बनेगा तथा दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी. इस युति के प्रभाव से आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और समाज में आपकी छवि मजबूत होगी. आपकी लोकप्रियता में इजाफा देखने को मिलेगा.

  • 8/15

सिंह

इस युति के प्रभाव से आपको स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं. आपको अपच, एसिडिटी, गैस, गुर्दों में समस्या या मूत्र संबंधित रोग हो सकते हैं. इस समय में आपको कोई भी नया मुकदमा दायर करने से बचना चाहिए लेकिन यदि कोई मुकदमा लंबित है तो वह आपके पक्ष में आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए यह समय उपयुक्त रहेगा, आप को मनमाफिक सफलता मिल सकती है.

  • 9/15

कन्या

प्रेम संबंधों में परेशानियां आएंगी. यदि आप विद्यार्थी हैं तो शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलने का समय आ गया है. यदि आप शादीशुदा हैं तो संतान की वृद्धि हो सकती है. कुछ लोगों को प्रेम विवाह की सौगात मिलेगी. इसके अतिरिक्त आपकी आमदनी में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी और समाज में आपका स्थान मजबूत होगा. कुछ लोगों की नौकरी छूटने और उसके बाद दोबारा नौकरी मिलने के योग बनेंगे.

Advertisement
  • 10/15

तुला

यह युति आपके परिवार में उथल-पुथल मचा सकती है. इस समय काल में आपके गृह परिवर्तन के योग बनेंगे. अर्थात आप अपना निवास स्थान बदल सकते हैं.  कोई नया मकान खरीद सकते हैं. आपके कार्यक्षेत्र में भी यह युति आपको जबरदस्त लाभ देगी और आपके काम की भूरि भूरि प्रशंसा होगी. इस युति के प्रभाव से परिवार में पूजा पाठ या ऐसा ही कोई धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है.

  • 11/15

वृश्चिक

आध्यात्म की तरफ झुकाव होगा और धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे. समाज में परोपकार के कामों में उनका खूब मन लगेगा. यश और कीर्ति की प्राप्ति होगी. मदनी में भी बढ़ोतरी होगी लेकिन अपने आलस्य के कारण कुछ मौकों को गंवा भी सकते हैं. दूसरों का भला करने के चक्कर में कुछ कष्ट भी उठा सकते हैं. इस समय काल में आपको अपने साथ काम करने वालों पर विशेष ध्यान देना होगा.

  • 12/15

धनु

आपकी वाणी में गंभीरता बढ़ेगी. आप जिस बात को कहेंगे, उससे लोग प्रभावित होंगे और इसका आपको अच्छा लाभ मिलेगा. इस युति के प्रभाव से आपके परिवार में कुछ तनाव देखने को मिल सकता है तथा संपत्ति के संबंध में तीखी नोक झोंक भी हो सकती है. इस समय में आप अपने ससुराल पक्ष के बारे में भी विचार करेंगे. आपको अपने स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना होगा क्योंकि बीमार पड़ने की संभावना बन सकती है.

  • 13/15

मकर

आपकी राशि के लिए यह युति बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगी क्योंकि यह आपकी राशि में ही हो रही है. इसके प्रभाव से आपको अचानक से अत्यधिक प्रसिद्धि मिल सकती है. समाज के लोगों द्वारा आपको किसी ऊंचे पद पर बिठाया जा सकता है. आप किसी संस्था के अधिकारी बन सकते हैं लेकिन आपको जोड़ों में दर्द या गैस की समस्या हो सकती है. इस गोचर के प्रभाव से आपके दांपत्य जीवन में भी सुख बढ़ेगा. व्यापार के मामले में यह युति आपके लिए अधिक फायदेमंद रहेगी.

  • 14/15

कुंभ

आपके खर्चों में अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इस युति के आकार लेने से आप अत्यधिक परोपकार की भावना से ओत प्रोत होकर दूसरों की मदद करेंगे लेकिन वे लोग आपकी मदद का अनुचित लाभ भी उठा सकते हैं, इसलिए आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा. इसके अतिरिक्त आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में अधिक धन खर्च करना पड़ेगा.

  • 15/15

मीन

आपकी आमदनी में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी. इस समय काल में आपके संबंध समाज के गणमान्य लोगों से बनेंगे और आपको सोसाइटी में ऊंचा स्थान प्राप्त होगा. आपको कोई बड़ा पद भी प्राप्त हो सकता है. आपके प्रेम जीवन के लिए यह समय थोड़ा कष्टकारी रहेगा और आपकी परीक्षा की घड़ी होगी. शिक्षा के क्षेत्र में यह युति आपको उचित परिणाम प्रदान करेगी.

Advertisement
Advertisement