Advertisement

धर्म

Diwali 2018: धन प्राप्ति के लिए दिवाली की रात करें इन मंत्रों का जाप

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 07 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST
  • 1/7

देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इनकी पूजा करने से सालभर धन- धान्य की वर्षा होती है. यूं तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली के दिन कई उपाय किए जाते हैं. हम आपको कुछ ऐसे मंत्र बता रहे हैं, जिन्हें दिवाली के दिन जपने से कभी धन की कमी नहीं होती है.

Diwali 2018: दिवाली पर भूलकर भी ना करें ये 10 गलतियां

  • 2/7

धन प्राप्ति मंत्र :

ॐ नमो पद्मावती पद्मनये लक्ष्मी दायिनी वांछाभूत प्रेत
विंध्यवासिनी सर्व शत्रु संहारिणी दुर्जन मोहिनी ऋद्धि-सिद्धि वृद्धि कुरू कुरू स्वाहा। ॐ क्लीं श्रीं पद्मावत्यैं नमः।



यह मंत्र महत्वपूर्ण है. इस मंत्र का जाप दिवाली की अर्द्ध रात्रि को किया जाता है. अगर दिवाली पर नहीं कर सकें तो शनिवार या रविवार से इस प्रयोग को प्रारंभ किया जाना उचित रहता है. इसमें व्यक्ति को लाल वस्त्र पहनने चाहिए और पूजा में प्रयुक्त सभी सामान को लाल रंग में रंग लेना चाहिए. अगर दिवाली की रात्रि को इस मंत्र की 21 माला फेरे तो व्यक्ति को व्यापार में उन्नति एवं आर्थिक सफलता प्राप्त होती है.

  • 3/7

सर्व कार्य सिद्ध मंत्र:

आर्थिक, व्यावसायिक या व्यापारिक दृष्टि से किसी भी प्रकार की सफलता एवं उन्नति के लिए इस मंत्र का प्रयोग किया जा सकता है. दिवाली की रात्रि को इस मंत्र का प्रयोग किया जाता है. किसी भी प्रकार की माला का प्रयोग साधक कर सकता है. यदि रात्रि में इस मंत्र को सिद्ध किया जाए तो विशेष सफलता प्राप्त होती है. 31 माला मंत्र जाप करने पर यह मंत्र सिद्ध हो जाता है.

राशि अनुसार करें मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप, होगा लाभ

Advertisement
  • 4/7

मंत्र है-

ॐ नमो महादेवी सर्वकार्य सिद्धकारिणी जो पाती पूरे
विष्णु महेश तीनों देवतन मेरी भक्ति गुरु की शक्ति श्री
गुरु गोरखनाथ की दुहाई फुरोमंत्र ईश्वरो वाचा




Diwali 2018: जानें दिवाली की रात क्यों बनाया जाता है काजल?

  • 5/7

इस सरल तांत्रिक प्रयोग को पूर्ण पवित्रता से करने पर लाभ अवश्य मिलता है. लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. धन की वर्षा होती है. रुका पैसा तो मिलता ही है साथ ही आय के नए-नए साधन भी जुटने लगते हैं. सबसे पहले पूरी शुद्धता से नीचे दिए गए मंत्र की पहले 108 बार माला करें.

महालक्ष्मी मंत्र -

'ॐ श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नम:'

  • 6/7

दिवाली पर ये उपाय करें-

-चांदी की एक छोटी-सी डिबिया लें. अगर चांदी की डिबिया उपलब्ध नहीं हो तो किसी और शुद्ध धातु की डिबिया भी आप ले सकते हैं.

-इस डिबिया को आप ऊपर तक नागकेशर तथा शहद से भरकर बंद कर दें.


Diwali 2018: दिवाली की रात करें ये उपाय, दूर होंगी सभी समस्याएं

Advertisement
  • 7/7

- दीपावली की रात्रि को इसका पूजन-अर्चन करके इसे अपने लॉकर या दुकान के गल्ले में रख दीजिए. रखने के बाद इसे खोलने की जरूरत नहीं है और ना ही और कुछ उपाय करने की. अगली दिवाली तक इसे लॉकर या गल्ले में रखी रहने दें. दिनों दिन बढ़ती लक्ष्मी का चमत्कार आप स्वयं देखेंगे.

Advertisement
Advertisement