धन प्राप्ति मंत्र :
ॐ नमो पद्मावती पद्मनये लक्ष्मी दायिनी वांछाभूत प्रेत
विंध्यवासिनी सर्व शत्रु संहारिणी दुर्जन मोहिनी ऋद्धि-सिद्धि वृद्धि कुरू कुरू स्वाहा। ॐ क्लीं श्रीं पद्मावत्यैं नमः।
सर्व कार्य सिद्ध मंत्र:
आर्थिक, व्यावसायिक या व्यापारिक दृष्टि से किसी भी प्रकार की सफलता एवं उन्नति के लिए इस मंत्र का प्रयोग किया जा सकता है. दिवाली की रात्रि को इस मंत्र का प्रयोग किया जाता है. किसी भी प्रकार की माला का प्रयोग साधक कर सकता है. यदि रात्रि में इस मंत्र को सिद्ध किया जाए तो विशेष सफलता प्राप्त होती है. 31 माला मंत्र जाप करने पर यह मंत्र सिद्ध हो जाता है.
राशि अनुसार करें मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप, होगा लाभ
दिवाली पर ये उपाय करें-
-चांदी की एक छोटी-सी डिबिया लें. अगर चांदी की डिबिया उपलब्ध नहीं हो तो किसी और शुद्ध धातु की डिबिया भी आप ले सकते हैं.
-इस डिबिया को आप ऊपर तक नागकेशर तथा शहद से भरकर बंद कर दें.
Diwali 2018: दिवाली की रात करें ये उपाय, दूर होंगी सभी समस्याएं
- दीपावली की रात्रि को इसका पूजन-अर्चन करके इसे अपने लॉकर या दुकान के गल्ले में रख दीजिए. रखने के बाद इसे खोलने की जरूरत नहीं है और ना ही और कुछ उपाय करने की. अगली दिवाली तक इसे लॉकर या गल्ले में रखी रहने दें. दिनों दिन बढ़ती लक्ष्मी का चमत्कार आप स्वयं देखेंगे.