मेष- पारिवारिक शांति बनी रहेगी. जरूरतमंद लोगों की मदद करें. मेहमान का सम्मान करें. लाल फूल दुर्गा जी को अर्पण करें.
वृष- पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार होगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. नौकरी में कोई बदलाव ना करें. कमल का फूल विष्णु जी को अर्पण करें.
मिथुन- किसी से बहस न करें. परिवार के वाद विवाद खत्म होंगे. अपने घर की समस्या किसी से ना कहें. हरी दूर्वा गणेशजी को अर्पण करें.
कर्क- परिवार में एकजुटता आएगी. नौकरी के नए-नए अवसर मिलेंगे. संपत्ति के वाद विवाद हल होंगे. केसर का तिलक करें.
सिंह- स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा. अपनी कमाई में से कुछ धन राशि दान करें. नई योजनाएं सफल होंगी. लाल चंदन का तिलक करें.
कन्या- रात के समय देर तक ना जागे. ऑफिस पहुंचते ही सम्मान मिलेगा. अपनी सेहत का ध्यान रखें. गेहूं का दान मन्दिर में करें.
तुला- दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. भाइयों का पूरा सहयोग मिलेगा. शक्कर का दान करें.
वृश्चिक- शेयर मार्केट में पैसा निवेश ना करें. अपनी बुद्धि से कार्य सिद्ध करेंगे. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. गुड़ का दान करें.
धनु- व्यापार में उन्नति होगी. शुरुआत का लिया हुआ निर्णय सफलता देगा. भाग्य साथ देगा. हल्दी का दान जरूर करें.
मकर- अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें. गुस्से के कारण नुकसान हो सकता है. सोच समझ कर ही निर्णय लें. भगवान विष्णु का मंत्र जाप करें.
कुम्भ- अपनी बुद्धि से समस्या सुलझाएंगे. किसी का विरोध बिल्कुल ना करें रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. काली कवच का पाठ करें.
मीन- दिन आरामदायक बीतेगा. कोई लंबी यात्रा ना करें. चोट लगने से बचाव होगा. पीले चंदन का तिलक करें.