Advertisement

धर्म

कुंडली तय करती हैं कैसा होगा लाइफ पार्टनर, जानें क्या है कनेक्शन

aajtak.in
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST
  • 1/8

हर कोई चाहता है कि उसकी शादीशुदा जिदंगी बेहद खूबसूरत हो. लेकिन कई बार पार्टनर से स्वभाव विपरीत होने या विचारों के न मिलने से अक्सर कपल्स के बीच झगड़े होने लगते हैं. जिसकी वजह से रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चलता है. दरअसल पुरुष की कुंडली का सप्तम भाव और शुक्र उसकी पत्नी से सम्बन्ध रखते हैं. इसके अलावा उसके बृहस्पति से हम पत्नी का स्वभाव और करियर के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं.

  • 2/8

राशियों के आधार पर भी काफी हद तक पत्नी के बारे में जानकारी मिल सकती है. तो आइए जानते हैं आखिर कैसे आपके पार्टनर का स्वभाव आपकी कुंडली तय करती है.
(Getty Image)

  • 3/8

कब होती है घरवाली साधारण-
- अगर पुरुष की कुंडली में मंगल या सूर्य की प्रधानता हो तो पत्नी साधारण स्वभाव की मिलती है. .
- अगर पुरुष की राशि वृषभ,कन्या,मकर,मिथुन,तुला और कुंभ हो तो पत्नी साधारण स्वभाव की मिलती है. 
- अगर पुरुष के हाथों में चंद्र पर्वत कमजोर हो तो भी पत्नी साधारण स्वभाव की मिलती है. 

Advertisement
  • 4/8

कब मिलती है गृहस्थ पत्नी-
- शनि या चंद्रमा प्रधान पुरुषों की पत्नियां आम तौर पर गृहस्थ होती हैं.
- कर्क,वृश्चिक,मीन,मिथुन,तुला और कुंभ राशि के जातकों की पत्नियां आम तौर पर गृहस्थ होती हैं.
- अगर पुरुष के हाथों की अंगुलियां लंबी और पतली हों तो उनकी पत्नी के गृहस्थ होने की संभावना ज्यादा होती है.

  • 5/8

कब मिलती है कामकाजी पत्नी-
- बृहस्पति,बुध और मंगल प्रधान व्यक्ति को आम तौर पर कामकाजी पत्नी मिलती है.
- मेष,सिंह,धनु,वृषभ,कन्या,और मकर राशि के पुरुषों की पत्नियां आम तौर पर कामकाजी देखी जाती हैं.
- जिन पुरुषों के हाथों में रेखाओं का जाल हो या बृहस्पति पर्वत पर लकीर हो ऐसे लोगों की पत्नियां कामकाजी होती हैं.

  • 6/8

कब होती है पत्नी सुनने वाली या शांत स्वभाव की-
- पुरुष की कुंडली में शुक्र और चंद्रमा अगर बेहतर हों तो पत्नी शांत स्वभाव की होती है.
- आम तौर पर वृषभ,कन्या,मकर राशि वाले जातकों की पत्नियां शांत स्वभाव की होती हैं.
- जिन पुरुषों की हथेली साफ रंग की होती है तथा रेखाओं का जाल नहीं होता,ऐसे लोगों की पत्नियां शांत स्वभाव की होती हैं.
- अच्छे और सुन्दर अंगूठे वाले पुरुषों की पत्नियां भी शांत स्वभाव की होती हैं.

Advertisement
  • 7/8

कब पत्नी उग्र स्वभाव की यानी सुनाने वाली होती है-
- अगर पुरुष की कुंडली में शुक्र या चंद्रमा में से कोई भी एक पापक्रांत हो.
- आम तौर पर मेष, सिंह, धनु, मिथुन, तुला और कुंभ राशि वालों की पत्नियां सुनाने वाली होती हैं.
- जिन पुरुषों का अंगूठा छोटा हो या बेहतर न हो ऐसे पुरुषों की पत्नियां उग्र स्वभाव की होती हैं.

  • 8/8

अगर पत्नी सुनाने वाली हो यानी उग्र स्वभाव की हो तो करें ये उपाय-
- अपनी आदतों में सुधार लाएं, उन आदतों को छोड़ने का प्रयास करें जिनसे दोनों के बीच क्लेश होता हो.
- नित्य प्रातः भगवान सूर्य को जल अर्पित करें साथ ही गायत्री मंत्र का जाप करें.
- काले रंग से पति और पत्नी को परहेज करना चाहिए.
- शयन कक्ष में हलकी सुगंध का प्रयोग करते रहें.
- दोनों को ही शुक्रवार के दिन स्फटिक की माला गले में धारण करनी चाहिए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement