Advertisement

धर्म

2020 में 3 राशियों पर केतु मेहरबान, धन लाभ के बन रहे योग

aajtak.in
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • 1/13

केतु एक रहस्यमय और मायावी ग्रह है. केतु अपनी दशा में जितनी तेजी से धन व प्रतिष्ठा लाता है उतनी तेज़ी से अपने साथ ले भी जाता है. केतु अगर शुभ हो तो इंसान तरक्की की सीढ़ी चढ़ जाता है और अशुभ हो तो बर्बाद कर देता है. 2020 की शुरुआत में केतु का गोचर धनु राशि में रहेगा. 23 सितम्बर 2020 को केतु धनु से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. आइए जानते हैं साल 2020 में केतु सभी 12 राशियों पर कैसा प्रभाव डालेगा.

  • 2/13

मेष-
जमीन के निवेश के बारे में अभी विचार त्याग दें तो बेहतर रहेगा. विदेश जाने के लिए सोच रहे हैं तो यह गोचर आपकी बहुत मदद करेगा. किसी नए कार्य की शुरुआत भी आप कर सकते है. अधिक खर्च की वजह से भी मानसिक तनाव हो सकता है.

  • 3/13

वृषभ-
छात्र जीवन के लोगों को मनचाही सफलता हासिल होगी. केतु का यह गोचर पारिवारिक सुख के लिए उत्तम नहीं होगा. बिना किसी बात के आपसी मतभेद हो सकता है. इस साल बेवजह के खर्चों से भी आप मानसिक तनाव में रहेंगे. इस समय में वैवाहिक जीवन में सावधानी रखें. कर्ज के लेन-देन से भी इस समय में सावधान रहें और किसी की भावुकता मेंआ कर धन देने का वादा भी न करें.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन-
साल 2020 में आपका पार्टनर के सा वाद-विवाद बढ़ सकता है. अगर आप अविवाहित है, तो यह समय साथी पसंद करने के लिए उत्तम नहीं है. नए व्यवसाय के लिए यह समय बहुत ही सोच समझकर कार्य में ध्यान देने के लिए होगा. किसी मित्र के आगमन से इस वर्ष आपका अकेलापन दूर होगा.

  • 5/13

कर्क-
केतु गोचर 2020 के बाद बनते कार्य में भी रुकावटें आ सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान लगाकर अध्ययन करने वालों को ही मनचाहा परिणाम मिलेगा. वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा और साथी से पुराने मतभेद खत्म होने के बाद आप आगे बढ़ेंगे. कोई पुराना साथी आप जिस से प्रेम करते है वह भी साल के अंत में आपकी जिंदगी में वापिस आ सकता है.

  • 6/13

सिंह-
केतु गोचर करने से मानसिक तनाव बना रहेगा और आप निर्णय लेने में सक्षम नहीं होंगे. अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो उनसे मनमुटाव होगा. कहीं से अन्य आय होगी जिस से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. सितम्बर माह से यही केतु चतुर्थ भाव में गोचर करेगा. इस समय में ज़मीन से जुड़ा कोई भी निवेश न करें और न ही घर की साज सजावट में धन लगाएं.

Advertisement
  • 7/13

कन्या-
यह गोचर माता और मानसिक सुखों के लिए बेहतर नहीं है. वाहन को लेकर भी सावधान रहें, अचानक दुर्घटना के योग बन रहे हैं. जमीन या घर से जुड़े किसी कार्य में किसी पर भी विश्वास न करें धोखा हो सकता है. व्यवसाय के क्षेत्र में भी किसी कारण वश तनाव बना रहेगा. नौकरी बदलने के लिए अभी जल्दबाजी न करें.

  • 8/13

तुला-
परिवार में किसी के स्वास्थ्य के ऊपर धन खर्च हो सकता है. व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा जिस वज़ह से व्यस्तता बनी रहेगी. आय को लेकर किसी तरह की परेशानी आ सकती है. अगर आपकी खेल में रुचि है तो इस समय आपको अच्छे लेवल पर जा कर खेलने का अवसर मिलेगा. आध्यात्मिक कार्य के साथ धार्मिक यात्राओं में रुचि बनी रहेगी.

  • 9/13

वृश्चिक-
इस गोचर के दौरान आप अपनी वाणी पर काबू रखे और बिना सोचे समझे किसी से कोई भी वादा न करें. मार्च के बाद आपको सरकार या किसी उच्च पद से सम्मान मिल सकता है. सितम्बर माह से केतु का गोचर आपकी ही राशि में होने से भटकाव की स्थिति बन सकती है. किसी डर या वहम में न पड़ें और कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें.

Advertisement
  • 10/13

धनु-
यह केतु आपको पूर्वाभास की गजब की शक्ति देगा और काल्पनिक शक्ति भी बढ़ा देगा. इस समय में पिता से किसी तरह का मतभेद न करें, नहीं तो पैतृक सम्पत्ति मिलने में कठिनाई होगी. वैवाहिक जीवन में भी मतभेद के योग बने हुए हैं जिससे साथी के साथ तनाव की स्थिति बन सकती है. नौकरी में नए पद का अवसर मिलेगा. आर्थिक लाभ होगा. आगे बढ़ कर इस अवसर का लाभ उठाएं. साल के अंत में विदेश यात्रा के योग बने हुए हैं.

  • 11/13

मकर-
2020 में कुछ खर्चें ऐसे भी होंगे जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. इस गोचर से आप का स्वभाव गंभीर हो जाएगा और आप अपने दिल की बात किसी से भी नहीं कहेंगे. कार्य से जुड़े नए अवसर प्राप्त होने से आगे बढ़ने का अवसर भी मिलेंगे. इस अवधि में पेट का ध्यान रखें और खाने पीने में लापरवाही न करें.

  • 12/13

कुंभ-
साल की शुरुआत में किसी महंगे वाहन पर आपका धन खर्च हो सकता है. आपको अपने व्यवसाय में नए अवसर के साथ बहुत कुछ नया सीखने को भी मिलेगा. आपकी समाज में नई पहचान बनेगी और आप समाज सेवा में भी रुचि लेंगे. आपके जीवन साथी के साथ इस समय में अहम की वडह से आपसी तनाव रहेगा. जमीन में किसी तरह के निवेश के बारे में सोच सकते हैं और घर की साज सजावट पर भी आपका धन खर्च होगा.

  • 13/13

मीन-
इस गोचर के दौरान किसी भी कार्य में निवेश करने से बचें और नए व्यापार या व्यापार में बदलाव के बारे में कोई कदम न उठाएं. माता के साथ किसी तरह के मतभेद से बचें. वैवाहिक जीवन में अचानक किसी तरह खुशी का माहौल बनेगा और किसी नए मेहमान के आने से आपका परिवार पूर्ण होगा. साल की शुरुआत में ही धन लाभ प्राप्त हो सकता है.

Advertisement
Advertisement