नए सप्ताह में ही साल 2020 का आगमन होने जा रहा है. 2020 का पहला सप्ताह कर्क और धनु राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. आइए पंडित अरुणेश कुमार शर्मा से जानते हैं कि 2020 का पहला सप्ताह किन राशि वालों के लिए शुभ होगा और किन लोगों के सामने समस्याएं हो सकती हैं.
मेष- कारोबारी विस्तार की संभावना संग आया सप्ताह लक्ष्य लेकर आगे में बढ़ने में सहायक है. निवेश में वृद्धि होगी. पूर्व मामले उभर सकते हैं. महत्वपूर्ण प्रयास तेज होंगे. पूर्वार्ध अपेक्षा से अच्छा रहेगा. भाग्य पक्ष को बल मिलेगा. उत्तरार्ध में स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सहजता बनी रहेगी.
वृष- प्रबंधन को बल देता आया सप्ताह कार्य व्यापार के लिए प्रभावी है. पेशेवरता से जगह बनाने में सफल होंगे. महत्वपूर्ण प्रयासों में तेजी. लाभ पर फोकस रखें. भेंट वार्ताएं असरदार रहेंगीं. महत्वपूर्ण मामलों को पूर्वार्ध में पूरा करें. उत्तरार्ध में खर्च और विपक्ष की सक्रियता बढ़ सकती है.
मिथुन- ध्यान धर्म और यात्रा को बल देता आया सप्ताह योग्यता प्रदर्शन में सहायक है. अवसरों को भुनाने में सफल होंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. लाभ और विस्तार पर जोर रहेगा. वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. महत्वपूर्ण लोगों से साक्षात्कार संभव है. सक्रियता और सटीकता बढ़ाएं.
कर्क- सहज शुरूआत संग आया यह सप्ताह उत्तरोत्तर शुभतावर्धक है. लेन-देन में सतर्कता रखें. खानपान पर ध्यान दें. कार्य व्यापार पर फोकस बढ़ेगा. धर्म आस्था विश्वास को बल मिलेगा. यात्रा योग बनेंगे. संपर्क संचार बेहतर होगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.
सिंह- साझेदारी बढ़ाता आया सप्ताह सतर्कता से आगे बढ़ने वाला है. सुनी बातों पर भरोसा न करें. संवाद बेहतर बना रहेगा. पूर्वार्ध में नीति-नियमों के पालन पर जोर दें. आकस्मिकता बनी रह सकती है. उत्तरार्ध में उम्मीद से अच्छे परिणाम मिल सेकते हैं. यात्रा में सावधानी रखें. स्वास्थ्य देखें.
सिंह- साझेदारी बढ़ाता आया सप्ताह सतर्कता से आगे बढ़ने वाला है. सुनी बातों पर भरोसा न करें. संवाद बेहतर बना रहेगा. पूर्वार्ध में नीति-नियमों के पालन पर जोर दें. आकस्मिकता बनी रह सकती है. उत्तरार्ध में उम्मीद से अच्छे परिणाम मिल सेकते हैं. यात्रा में सावधानी रखें. स्वास्थ्य देखें.
सिंह- साझेदारी बढ़ाता आया सप्ताह सतर्कता से आगे बढ़ने वाला है. सुनी बातों पर भरोसा न करें. संवाद बेहतर बना रहेगा. पूर्वार्ध में नीति-नियमों के पालन पर जोर दें. आकस्मिकता बनी रह सकती है. उत्तरार्ध में उम्मीद से अच्छे परिणाम मिल सेकते हैं. यात्रा में सावधानी रखें. स्वास्थ्य देखें.
वृश्चिक- सुख सौख्य बढ़ाता आया सप्ताह निजी मामलों में संतुलन रखने पर जोर देने वाला है. मित्रों और विश्वस्तों का सहयोग मिलेगा. पठन-पाठन में रुचि रहेगी. स्पर्धा में अच्छा करेंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. महत्वपूर्ण बात साझा करने में जल्दबाजी न दिखाएं. रहन सहन संवार पर रहेगा.
धनु- सूचना संपर्क और संवाद बढ़ाता आया सप्ताह लाभ और विस्तार में सहायक है. तेजी बनाए रखें. परिजनों का साथ रहेगा. प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर मिलेंगे. उत्सव आयोजन से जुड़ेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. सुविधाओं में वृद्धि संभव. महत्वपूर्ण कार्यों को उत्तरार्ध में कर लेने की सोच रखें.
मकर- संग्रह को बल देता आया सप्ताह सतर्कता से आगे बढ़ने का संकेतक है. अपनों का भरोसा पाएंगे. संचार संवाद बेहतर रहेगा. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. तर्क बहस से बचें. योजनाओं को विस्तार देंगे. लाभ पर फोकस रखें. स्पर्धा में सफलता. वेदेशिक मामलों मं गति आएगी.
कुंभ- आस्था विश्वास बढ़ाता आया सप्ताह यात्राओं से भरा रह सकता है. भ्रमण मनोरंजन केष् अवसर बनेंगे. सृजनात्मक कार्यों में रुचि रहेगी. सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. कुल कुटुम्बियों से करीबी बढ़ेगी. मेहमानों का आगमन बढ़ेगा. संग्रह संरक्षण पर जोर देंगे. संपर्क प्रभावी रहेगा. निसंकोच आगे बढ़ें.
मीन- रिश्ते संवारता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकारक है. महत्वपूर्ण कार्यों में गति लाएं. अवरोध स्वतः दूर होते नजर आएंगे. सफलता का प्रतिशत अचानक बढ़ा हुआ नजर आएगा. प्रभावशीलता में वृद्धि होगी. आकर्षण बढ़ेगा. यात्रा में सतर्कता बनाए रखें. साझेदारी में सावधान रहें.