महाकुंभ के आखिरी हफ्ते में भी श्रद्धालुओं का सैलाब कम नहीं हुआ है. 40वें दिन भी 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र स्नान किया. मेला क्षेत्र अभी भी नो व्हीकल जोन है और प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर लंबे ट्रैफिक जाम लगे हैं. कुल 59 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. आखिरी वीकेंड में भीड़ और बढ़ने की संभावना है. रेलवे पर भी भारी दबाव है. महाशिवरात्री पर श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ सकती है. प्रशासन को भीड़ प्रबंधन के लिए सख्ती करनी पड़ रही है.