रामनगरी अयोध्या में दीवाली के मौके पर बुधवार को दीपोत्सव में 25,00,000 से ज्यादा दीयों की जगमग ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. गंगा के घाट पर दीपों और LED लाइट्स की चमक गजब का नजारा दिखाई दिया. श्रीराम की कथा को लेज़र शो और ड्रोन के जरिए दर्शाया जा रहा है. साथ ही आसमान में थमने का नाम न लेने वाली आतिशबाजी भी देखी गई.