Rahu Shukra Yuti 2026: धन, वैभव और ऐश्वर्य के कारक शुक्र देव 6 फरवरी को मकर से कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं. शुक्र इस राशि में 2 मार्च तक रहेंगे. इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरी व अंतिम चरण चल रहा है. इसके अलावा, यहां पाप ग्रह राहु भी बैठा हुआ है. ऐसे में शुक्र के इस राशि में प्रवेश करते ही यहां शुक्र और राहु की युति होगी. यह शुक्र-राहु की युति तीन राशि के जातकों की तकदीर संवार सकती है. आइए जानते हैं कि शनि के स्वामित्व वाली कुंभ राशि में शुक्र और राहु का मिलन किन तीन राशियों के लिए लाभकारी माना जा रहा है.
वृष राशि
शुक्र-राहु की युति वृषभ राशि वालों की उन्नति का संकेत दे रही है. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के नए अवसर मिल सकते हैं. व्यापारी भी खूब मुनाफा कमाएंगे. वहीं, रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को जल्दी ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इस दौरान आपका खर्च थोड़ा बढ़ा हुआ रह सकता है, लेकिन ये खर्च आपके आराम और सुख-सुविधाओं पर होगा. बड़े या महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए समय अच्छा दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है.
वृश्चिक राशि
राहु-शुक्र की युति वृश्चिक राशि वालों को भी लाभान्वित करने वाली है. आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. धन की आवक बड़ी तेजी से बढ़ती हुई दिखाई देगी. आपको सुख-सुविधाओं और संपत्ति से जुड़े सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं. नया घर-मकान, वाहन या प्रॉपर्टी की खरीदारी भी संभव है. पारिवारिक संबंधों में मधुरता बढ़ेगी और पैतृक मामलों से लाभ मिलने के संकेत हैं. इस दौरान आपके घर में त्योहार जैसा माहौल रहेगा. फैमिली के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं.
कुंभ राशि
शुक्र-राहु की युति आपकी राशि में ही बनने वाली है. ऐसे में कुंभ राशि वालों को बहुत अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं. आय में वृद्धि होगी और खर्च-निवेश पर कंट्रोल रहेगा. आपके व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव आने वाले हैं, जिससे घर-परिवार के लोग और कार्यस्थल पर सहकर्मी खुश रहेंगे. साझेदारी से जुड़े कार्यों में लाभ अधिक होगा. कुल मिलाकर यह समय करियर और निजी जीवन में संतुलन और स्थिरता का संकेत दे रहा है.
aajtak.in