Garud Puran: सनातन धर्म में कुल 18 पुराण हैं जिनमें से एक गरुड़ पुराण भी है. गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु और गरुड़ के बीच बातचीत का वर्णन है. ये विष्णु पुराण का एक हिस्सा है जिसमें मृत्यु, पुनर्जन्म और अंतिम संस्कार से जुड़ी बातों को बड़ी गहराई में जाकर समझाया है. गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु ने ऐसी 5 आदतों का जिक्र किया है जो इंसान की दरिद्रता और कंगाली का कारण बन सकती हैं.
1. गरुड़ पुराण के मुताबिक, रात का खाना खाने के बाद जो लोग जूठे बर्तनों को रसोई में यूं ही छोड़ देते हैं, उन पर शनि का बुरा प्रभाव पड़ता है. खाने के बाद बर्तनों को अच्छी तरह मांजकर रखें. इससे दरिद्रता आपकी चौखट पर कभी दस्तक नहीं देगी.
2. मैले वस्त्र यानी गंदे कपड़े पहनने वालों से धन की देवी मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. इसलिए जो लोग प्रतिदिन स्नान नहीं करते हैं, उन्हें अपनी ये आदत बदलनी चाहिए. रोजाना सुबह स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहनें. स्वच्छ रहने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी.
3. कुछ लोगों में सुबह देर तक सोने की बुरी आदत होती है. ऐस् लोग आलसी प्रवृत्ति के माने जाते हैं. भगवान विष्णु के अनुसार, ऐसे लोग जीवन में कभी तरक्की नहीं पाते हैं. लाख कोशिशों के बावजूद भी उनके जीवन में हमेशा धन की कमी रहती है.
4. दूसरों की संपत्ति या पैसा हड़पने की चाहत रखने वाले लोग जीवन में कभी खुश नहीं रहते हैं. दूसरों की संपत्ति हड़पना शास्त्रों में पाप बताया गया है. इंसान को केवल अपनी मेहनत से ही धन कमाना चाहिए.
5. गरुड़ पुराण में यह भी बताया गया है कि जो लोग हमेशा दूसरों की पीठ पीछे बुराई करते रहते हैं, उन पर मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती हैं. इसके अलावा, दूसरों पर बेवजह चीखने-चिल्लाने या गुस्सा होने से भी जीवन में दरिद्रता आ जाती है.
aajtak.in