Budh Uday 2025: दशहरा पर बुध होंगे कन्या राशि में उदय, इन राशियों को होगा फायदा

Budh Uday 2025: इस साल दशहरा बहुत ही खास रहने वाला है क्योंकि इस दिन ग्रहों की चाल बड़ा बदलाव दिखा रही है. दरअसल, इस दिन बुध के उदय से कई राशियों की किस्मत पलट सकती है. व्यापार, करियर और पढ़ाई से जुड़े मामलों में नया जोश और अवसर मिलने के संकेत हैं.

Advertisement
बुध उदय 2025 (Photo: ITG) बुध उदय 2025 (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

Budh Uday 2025: इस बार दशहरा 2 अक्टूबर, गुरुवार को मनाया जाएगा. पंचांग के मुताबिक, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हर साल दशहरा यानी विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है. ग्रहों और नक्षत्रों के नजरिए से दशहरा इस बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन बुध देवता कन्या राशि में उदय होने जा रहे हैं. और इसके अगले दिन बुध तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. 

Advertisement

ज्योतिष शास्त्र में बुध का उदय होना बहुत ही खास माना जाता है. जानकारों के अनुसार, बुध ग्रह को व्यापार, व्यवसाय तथा वाणी का कारक माना जाता है. साथ ही, इन्हें सभी ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है. जब बुध उदय होते हैं तो इनकी सकारात्मक शक्ति कई राशियों पर खास असर डालती है. इस समय व्यापार, करियर और शिक्षा से जुड़े मामलों में अच्छा फल मिलता है. तो चलिए जानते हैं कि बुध के उदय होने से किन राशियों को फायदा होने वाला है. 

1. वृषभ

वृषभ राशि वालों के लिए बुध का उदय सुनहरे मौके लेकर आएगा. व्यापार में नई डील मिलने की संभावना है और पार्टनरशिप में फायदा होगा. नौकरी करने वालों को तरक्की और सम्मान मिलेगा. आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स से लोग प्रभावित होंगे और इसका सीधा असर करियर पर दिखेगा.

Advertisement

2. सिंह

सिंह राशि पर बुध की विशेष कृपा रहने वाली है. इस समय बुद्धिमानी और सही फैसले लेने की क्षमता बढ़ेगी. करियर और बिजनेस में नई दिशा मिलेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की संभावना है. आर्थिक रूप से भी यह समय लाभ देने वाला रहेगा.

3. तुला

तुला राशि के जातकों को बुध के उदय से करियर में बड़ी उपलब्धियां मिल सकती हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. बिजनेस में विस्तार होगा और नए कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे. यात्रा से भी लाभ होगा. इस समय आपकी योजना और मेहनत का बेहतरीन परिणाम मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement