Shravan Purnima 2025: कब है श्रावण पूर्णिमा? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Shravan Purnima 2025: इस साल श्रावण पूर्णिमा 9 अगस्त, शनिवार को मनाई जाएगी. पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान और जरूरतमंद को दान करना अत्यंत पुण्दायी माना गया है. हिंदू धर्म में प्रत्येक पूर्णिमा का खास महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाता है.

Advertisement
श्रावण पूर्णिमा 2025 श्रावण पूर्णिमा 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

Shravan Purnima 2025: इस साल श्रावण पूर्णिमा का पावन पर्व 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा. इस दिन पवित्र नदी में स्नान और गरीबों को दान करना बेहद पुण्यदायी माना गया है. हिंदू धर्म में प्रत्येक पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है, लेकिन श्रावण पूर्णिमा का खास धार्मिक महत्व है.

श्रावण पूर्णिमा 2025 कब है? (Shravan Purnima 2025 Shubh Muhurat) 

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि इस साल 9 अगस्त 2025 को पड़ेगी. साथ ही इसी दिन सावन माह का समापन होता है. इस साल 8 अगस्त, दोपहर 2:12 बजे से पूर्णिमा तिथि की शुरूआत होगी और 9 अगस्त, दोपहर 1:24 बजे समाप्त होगी. इस दिन चंद्रोदय 9 अगस्त को शाम 6:45 बजे होगा.

Advertisement

स्नान-दान  पूजन मुहूर्त- पूर्णिमा के दिन स्नान और दान ब्रह्म मुहूर्त में करना बहुत ही शुभ माना जाता है. जिसका समय सुबह 4 बजकर 22 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.

श्रावण पूर्णिमा का महत्व (Shravan Purnima Significance) 

हिंदू पंचांग के अनुसार, यह साल की पाँचवीं पूर्णिमा होती है. इस दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु का विधिपूर्वक पूजन करना अत्यंत शुभ माना गया है. इस दिन रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाता है, जिसमें बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और सुख की कामना करती हैं.

श्रावण पूर्णिमा 2025 पूजन विधि( Pujan Vidhi)

श्रावण पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पहले संभव हो तो किसी पवित्र नदी में स्नान करें. साथ व्रत का संकल्प लें और भगवान सत्यनारायण की मूर्ति या प्रतिमा स्थापित करें. फिर उन्हें पीले रंग के वस्त्र, पीले फल और फूल अर्पित करें. सात ही इसके बाद भगवान सत्यनारायण की कथा पढ़ें. फिर रात में चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करें. इस दिन दान करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में कुछ खास वस्तुओं का दान करने से पापों से मुक्ति, धन-संपत्ति में वृद्धि और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement