राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की जान चली गई और चौदह बच्चे घायल हुए हैं. इनमें से तीन से चार बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतकों में दो बच्चियां और पांच बच्चे शामिल हैं. इस घटना के बाद स्कूल के पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. यह स्कूल बीस वर्ष पुरानी पंचायत द्वारा बनाई गई इमारत थी, जिसकी पत्थर की पट्टियों की छत बारिश में दीवार धंसने से गिर गई.