नया साल शुरू हो चुका है और साल 2026 के पहले दिन भक्त मंदिरों में पूजा के लिए पहुंच रहे हैं. इसी तरह साल 2025 के अंत में भी खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद देखने को मिली थी. लोग साल के अंतिम दिन भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए दिखाई दिए. खाटू श्याम मंदिर में इस अवसर पर भक्तों की मौजूदगी ने धार्मिक आस्था को दर्शाया.