जयपुर: लप्पू सचिन ने बीच सड़क पर लोगों को फ्री में बांटी बीयर, पुलिस ने कान पकड़वाकर मंगवाई माफी

घटना जयपुर के मानसरोवर इलाके की है, जहां निर्जला एकादशी के दिन लप्पू सचिन और उसके साथी स्कॉर्पियो गाड़ी में बीयर और शराब की बोतलें लेकर निकले. धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए उन्होंने राह चलते वाहन चालकों को रुकवाया और फ्री में शराब और बीयर परोसी. वहीं खड़े होकर पीने के लिए उकसाया और पूरी घटना की वीडियो भी बनाया. 

Advertisement
बीयर बांटता लप्पू सचिन और उसके साथी बीयर बांटता लप्पू सचिन और उसके साथी

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

जयपुर में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर लप्पू सचिन उर्फ सचिन सेन ने सारी हदें पार करते हुए बीच सड़क पर लोगों को फ्री में बीयर और शराब पिला दिया. वो भी निर्जला एकादशी के दिन.  लोगों को रोककर फ्री में बीयर और शराब बांटने का वीडियो भी बनाया और उसे अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. धार्मिक संगठनों के विरोध के बाद जयपुर पुलिस ने  मुख्य आरोपी सचिन सेन उर्फ लप्पू सचिन और उसके छह साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला

घटना जयपुर के मानसरोवर इलाके की है, जहां निर्जला एकादशी के दिन कुछ युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में बीयर और शराब की बोतलें लेकर निकले. धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए उन्होंने राह चलते वाहन चालकों को रुकवाया और फ्री में शराब परोसी. वहीं खड़े होकर पीने के लिए उकसाया और पूरी घटना की वीडियो भी बनाया. 

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि शहर की सड़कों पर शराब बांटने का वीडियो सामने आया था. जिसके आधार  पर मानसरोवर थाना पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही स्कोर्पियो गाड़ी के नम्बर के आधार पर  मालिक की तलाश की. वीडियो को वायरल करने वाले मुख्य आरोपी  लप्पू सचिन उर्फ सचिन सेन से पूछताछ हुई. इसके आधार पर उसका सहयोग करने वाले उसके साथी प्रदीप कड़वासरा, विकास वर्मा, अभिषेक निर्मल, सुनील कुमार, आदित्य महरिया और अंकित को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
गिरफ्तार होने के बाद सभी ने कान पकड़कर माफी मांगी

वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि निर्जला एकादशी पर्व पर आमजन द्वारा जल/शरबत वितरण किया जाता है, लेकिन हमने यह वीडियो किसी आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाया बल्कि सोशल मीडिया पर  फालोवर्स बढ़ाने के लिए बनाया था. उस दिन निर्जला एकादशी पूर्व होने के कारण आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंच गई, जिसके लिए हम सभी माफी मांगते हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement