Rajasthan: शराब के नशे में बांध पर स्टंट कर रहा था युवक, पानी के तेज बहाव में बहा, SDRF की टीम तलाश में जुटी

सवाई माधोपुर में ढील बांध पर स्टंट करते समय एक युवक पानी में बह गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने शराब पी रखी थी और तेज बहाव के बीच बांध पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही SDRF और सिविल डिफेंस की टीम मौके पहुंची और सर्च ऑपरेशन में जुट गई.

Advertisement
युवक की पहचान नहीं हो पाई है.(Photo: Sunil Joshi/ITG) युवक की पहचान नहीं हो पाई है.(Photo: Sunil Joshi/ITG)

सुनील जोशी

  • सवाई माधोपुर,
  • 02 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक खतरनाक हादसा सामने आया है. चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र स्थित ढील बांध पर एक अज्ञात युवक पानी में स्टंट करते हुए तेज बहाव में बह गया. युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और प्रशासन को तुरंत सूचना दी गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने शराब पी रखी थी और बांध की चादर (ओवरफ्लो का बहाव) पर खड़े होकर स्टंट कर रहा था. स्थानीय लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने चेतावनी नजरअंदाज करते हुए बांध पार करने का प्रयास किया. तभी अचानक तेज बहाव में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में गिरकर बह गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सवाई माधोपुर: लटिया नाले के तेज बहाव में फंसी कार, तीन लोगों की बाल-बाल बची जान

यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचना दी. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और युवक की तलाश शुरू की. अधिकारियों ने एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को भी अलर्ट कर दिया है. टीमें सवाई माधोपुर से ढील बांध पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

देखें वीडियो...

फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस बांध पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि उसके बारे में कोई सुराग मिल सके. प्रशासन का कहना है कि SDRF और सिविल डिफेंस की टीम के साथ मिलकर युवक को तलाशने की पूरी कोशिश की जाएगी. स्थानीय लोग भी प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि बांध क्षेत्र में कड़ी निगरानी और सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement