ढाई साल की बेटी के साथ ससुराल में धरने पर बैठी महिला, जानें पूरा मामला

हनुमानगढ़ में एक महिला अपनी ढाई साल की बेटी के साथ ससुराल में धरने पर बैठ गई. महिला का कहना है कि सास-ससुर उसे घर में घुसने नहीं दे रहे हैं. पुलिस के अनुसार विवाहिता करीब डेढ़ साल से अपने मायके में रह रही थी. मंगलवार अचानक वह अपने ससुराल पहुंची. सास-ससुर ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. जिसके बाद वो घर के बाहर ही धरना देकर बैठ गई.

Advertisement
ढाई साल की मासूम बेटी के साथ धरने पर बैठी महिला ढाई साल की मासूम बेटी के साथ धरने पर बैठी महिला

aajtak.in

  • हनुमानगढ़ ,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक महिला बीती रात से अपनी मासूम बच्ची के साथ सुसुराल में धरने पर बैठी है. पीड़िता का आरोपी है कि उसका पति और ससुराल वाले उसे यहां  रहने नहीं दे रहे हैं. वो अपने पति के साथ रहना चाहती है. साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि उसके सास-ससुर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. जिसकी वजह से वो पिछले काफी समय से वो अपने मायके में रह रही थी. मंगलवार को वो अपनी ननंद की शादी में शामिल होने आई थी.   

Advertisement

कंचन का कहना है कि करीब 4 साल पहले गोलूवाला सिहागान के वार्ड 1 निवासी प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश सोनी के साथ उसकी शादी हुई थी. 1 साल पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया था, जिसके बाद से वह मायके में ही रह रही है. मंगलवार वो पति से मिलने और शादी में शामिल होने के लिए आई. लेकिन ससुराल वालों ने उसे घर में  घुसने नहीं दिया. कंचन ने आरोप लगया कि उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया.

बताया जा रहा है कि गली में हंगामा होते देख पड़ोसियों ने उसे चारपाई और बिस्तर-कंबल दिए, लेकिन लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद लोगों ने कहा कि ठंड से उसकी बेटी बीमार हो जाएगी. फिर उसने पड़ोसियों से कंबल और बिस्तर ले लिए 

पुलिस के अनुसार विवाहिता करीब डेढ़ साल से अपने मायके में रह रही थी. मंगलवार अचानक वह अपने ससुराल पहुंची. सास-ससुर ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. जिसके बाद वो घर के बाहर ही धरना देकर बैठ गई. रात में कई बार पंचायती भी हुई लेकिन इस समस्या का कोई हल नहीं निकला. इसके बाद अब महिला ने ससुराल पक्ष के खिलाफ गोलूवाला थाना में शिकायत दर्ज कराई है. 

Advertisement

(रिपोर्ट- गुलाम नबी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement