Dholpur: ससुराल पहुंचकर महिला ने परिजनों संग किया हंगामा, मारपीट में दो घायल, पुलिस ने 18 को हिरासत में लिया

धौलपुर जिले में एक महिला अपने मायके पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों के साथ ससुराल पहुंची और मारपीट की. इस घटना के दौरान दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मौके से 18 महिला-पुरुषों को हिरासत में लिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की. मामला दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद से जुड़ा है.

Advertisement
घरेलू विवाद में हुई मारपीट घरेलू विवाद में हुई मारपीट

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे में बुधवार को एक घरेलू विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. यहां एक महिला अपने मायके पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने ससुराल पहुंची और जमकर हंगामा किया.

चौक मोहल्ला निवासी पीतम सिंह कुशवाह की शादी 12 साल पहले राजकुमारी से हुई थी. दंपती के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है. दो दिन पहले राजकुमारी ने पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके बाद पति पीतम सिंह को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

महिला ने ससुराल वालों को पिटवाया

राजकुमारी का मायके पक्ष बुधवार को बसई नवाब में पीतम सिंह के घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी. इस हमले में सूरज पुत्र रमेश और उसकी भाभी पिंकी पत्नी रिंकू घायल हो गए. पिंकी को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना पर बसई नवाब चौकी प्रभारी गजन सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के कुल 18 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया है.

पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों को पहले ही पाबंद किया गया था और समझाइश दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद विवाद बढ़ गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement