Alwar: 38 साल की साली को 64 साल के जीजा से हुआ प्यार, पति की हत्या कर भागने वाली थी बिहार

अलवर के भिवाड़ी में पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर पति की गला घोटकर हत्या कर दी. पति गंभीर बीमारी से पीड़ित था और नौकरी नहीं करता था. पत्नी और जीजा के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं. हत्या के बाद दोनों बिहार भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
हत्या के आरोप में जीजा-साली गिरफ्तार (Photo: Screengrab) हत्या के आरोप में जीजा-साली गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 20 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

अलवर जिले के भिवाड़ी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 38 साल की महिला अपने 64 साल के जीजा के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि उसने अपने पति की हत्या कर दी. पति लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित था और नौकरी नहीं करता था. इसके चलते वह दिनभर घर पर रहकर शराब पीता था.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक प्रशांत किशोर ने बताया कि सोमवार रात को महिला बॉबी ने अपने पति गुड्डू राय की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी. इस वारदात में उसका जीजा अनुज चौधरी भी शामिल था. हत्या के बाद दोनों घर को बंद करके फरार हो गए. मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि संतरा कॉलोनी में किराए के कमरे में गुड्डू का शव पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव को कब्जे में लिया.

महिला ने पति को उतारा मौत के घाट

गुड्डू करीब 15 साल से बीमार चल रहा था और परिवार की आर्थिक हालत खराब थी. आए दिन उसके और पत्नी बॉबी के बीच लड़ाई होती थी. बॉबी और अनुज चौधरी एक ही कंपनी में नौकरी करते थे. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार का रिश्ता बन गया. बॉबी अपने पति की शराबखोरी और मारपीट से परेशान थी.

Advertisement

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

हत्या के बाद बॉबी और अनुज बिहार भागने की तैयारी में थे. दोनों ने ई-मित्र से 5000 रुपये भी निकाले थे और कॉलोनी से बस पकड़ने वाले थे. लेकिन नीलम चौक से पुलिस ने दोनों को रात करीब 10 बजे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रस्सी बरामद करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे कचरे में फेंक दिया था. पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement