डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश, सिर पर सरिये से वार… महिला की ज्वैलरी लूटकर हुए फरार   

डिलीवरी बॉय बनकर आए दो बदमाशों ने दिन दहाड़े पूर्व सीएमएचओ की पत्नी पर सरियों से किया जानलेवा हमला. घायल महिला के कानों से सोने कुंडल और हाथों से सोने की चूडियां लेकर फरार हो गए. गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. 

Advertisement
पत्नी से हुई लूट की घटना की जानकारी देते पूर्व सीएमएचओ. पत्नी से हुई लूट की घटना की जानकारी देते पूर्व सीएमएचओ.

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके के ईदगाह रोड पर दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. डिलीवरी बॉय बनकर आए दो बदमाशों ने पूर्व सीएमएचओ की पत्नी पर सरिया से जानलेवा हमला किया. इसके बाद घायल महिला के कानों से सोने कुंडल और हाथों से सोने की चूडियां उतार लीं. 

हालांकि, वे घर में लूट करने में कामयाब नहीं हो सके. कॉलोनी के लोगों की भीड़ जमा होते देख बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- चंबल नदी में मगरमच्छों की संख्या में इजाफा, गिनती के बाद सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट

घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने हालात का जायजा लेकर इलाके में नाकाबंदी करा दी है. मगर, बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं. पूर्व सीएमएचओ डॉ. अशफाक अहमद खानजादा ने बताया कि मंगलवार को वह बाजार से सामान लेने गए थे. उनकी पत्नी जयश्री खानजादा घर पर अकेली थीं. 

पीने के लिए मांगा पानी और फिर...

इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश डिलीवरी बॉय बनकर घर में घुस गए. दोनों बदमाशों ने पत्नी से पीने के लिए पानी मांगा. जैसे ही पत्नी पानी लेकर बदमाशों के पास पहुंची, तो एक बदमाश ने सर में सरिया से हमला कर दिया. बदमाशों द्वारा किए गए हमले से पत्नी फर्श पर गिर गई. इसके बाद बदमाशों ने उसके कानों से सोने कुंडल और हाथों से सोने की चूडियां छीन लीं.

Advertisement

इसके बाद दोनों बदमाश घर के अंदर घुस गए और अलमारी को खोलने लग गए. मगर, पत्नी उठकर बाहर आ गई और पड़ोसियों को आवाज लगाने लगी. पड़ोसियों की भीड़ मौके पर आती देख दोनों बदमाशों के हाथ-पैर फूल गए और वे बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो गए. घायल जयश्री खानजादा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

पुलिस ने की इलाके में नाकाबंदी  

कोतवाली थाना एसएचओ रामकिशन यादव ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल का मौका मुआयना कर इलाके में नाकाबंदी कराई गई है. हालांकि, अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. एसएचओ ने बताया कि महिला की बिटिया बेंगलौर में रहती है और वह वहां से सामान भेजती रहती है. ऐसी जानकारी मिली है कि जो हुलिया देखा गया है, वो पहले भी यहां आए हैं. हमलावरों के बारे में पता किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement