राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा-पचपदरा हाईवे पर ट्रेलर और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. इसके बाद ट्रेलर पलट गया और देखते ही देखते उसमें आग लग गई. सूझबूझ दिखाते हुए चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई. इस हादसे से करीब 1 घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा.
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम 5:30 बजे के आसपास बालोतरा पचपदरा हाईवे पर टाइल्स से भरे ट्रेलर और सीमेंट से भरे ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई.
ट्रेलर पलटा और आग लग गई
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर पलट गया और आग लग गई. जैसे ही आग लगने का आभास हुआ तो ड्राइवर और खलासी ने कूदकर जान बचाई, लेकिन लपटें इतनी खतरनाक थीं कि कोई भी आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया
दमकल के प्रभारी छगनसिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही तुरंत दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. इस दौरान हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. इसमें सैकड़ों वाहन फंस गए. आग पर काबू पाने के बाद पुलिस की मदद से हाईवे को खुलवाया गया.
हाईवे पर हो चुके हैं ऐसे कई हादसे
पिछले कुछ महीनों से बालोतरा से जोधपुर जाने वाले हाईवे पर ऐसे कई हादसे हुए हैं, जिसमें वाहनों में भिड़ंत के बाद आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे हादसों में कई लोग जिंदा जलकर अपनी जान गंवा चुके हैं.
दिनेश बोहरा