राजस्थान: कोचिंग जाती नाबालिग को रोज छेड़ते, निकाह कर धर्मांतरण का बनाते दबाव, तेजाब फेंकने की भी धमकी, दो आरोपी गिरफ्तार

टोंक में कोचिंग जाती नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और धमकियों के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी ताहिर और फाईज़ को गिरफ्तार किया. पांच आरोपियों में से शेष तीन की तलाश जारी है. पीड़िता ने पोक्सो एक्ट और चाइल्ड हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई. हिंदूवादी संगठनों और ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने पैदल परेड कर आरोपियों को पेश किया और सुरक्षा बढ़ाई.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: ITG) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: ITG)

मनोज तिवारी

  • टोंक,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:18 AM IST

राजस्थान के टोंक जिला मुख्यालय पर एक कोचिंग संस्थान में कोचिंग के लिए आते-जाते समय नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, निकाह और धर्मांतरण ना करने पर चेहरे पर तेजाब फेंकने जैसी धमकियां देने वाले समुदाय विशेष के पांच नामजद आरोपियों में से दो को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी ताहिर और एक अन्य फाईज शामिल हैं.

Advertisement

छेड़छाड़ में शामिल पांच नामजद आरोपियों ने 26 सितंबर की शाम कोचिंग संस्थान के संचालक हेमराज जाट पर भी जानलेवा हमला कर दिया था, जब उन्होंने आरोपियों की छेड़छाड़ का विरोध किया. पांचों आरोपी हथियारों से लैस होकर अचानक कोचिंग संस्थान में पहुंचे और हेमराज पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

26 सितंबर की रात पीड़ित नाबालिग ने कोतवाली थाना में पोक्सो एक्ट में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि पांचों आरोपी रोज़ाना कोचिंग आते-जाते समय न केवल छेड़छाड़ करते थे, बल्कि एक माह से उसे रास्ते में रोक कर धर्मांतरण और निकाह ना करने पर तेजाब फेंकने की धमकी देते रहे. घटना वाली दोपहर पीड़िता ने चाइल्ड हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई. उसने अपनी रिपोर्ट में आमिर मेवाती, राहिल मेवाती, ताहिर मेवाती और फाईज़ मेवाती को नामजद किया.

पुलिस ने ली रिमांड
पुलिस ने ताहिर और फाईज़ को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें निवाई में अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. मजिस्ट्रेट ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा. शेष तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के हौंसलों को तोड़ने के लिए मौके पर तस्दीक कराई और आरोपियों की पैदल परेड भी कराई. इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ाने का प्रयास किया गया.

हिंदूवादी संगठनों और ग्रामीणों का आक्रोश
घटना को लेकर कोचिंग संचालक के गांव के लोगों और हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा विरोध जताया. उन्होंने पांचों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. बीते दिन इसी मांग को लेकर डारडाहिंद के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अपना आक्रोश भी व्यक्त किया.

पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे और मामले की गहन जांच जारी है, ताकि नाबालिग और कोचिंग संचालक की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement