हाथापाई के दौरान एक शख्स के शॉल से गिरा 'टाइम बम', आबादी से दूर झील के बीच लेकर पहुंची पुलिस

Alwar Bomb Suspect Found: राजस्थान के अलवर में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक रिहायशी इलाके में टाइमर लगी हुई 'बम' जैसी संदिग्ध वस्तु मिली. पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए इस संदिग्ध वस्तु को शहर से दूर जयसमंद बांध के पास सुरक्षित स्थान पर रखवाया है.

Advertisement
Alwar Bomb Suspect Found Alwar Bomb Suspect Found

हिमांशु शर्मा

  • अलवर ,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

Rajasthan News: अलवर के विवेकानंद नगर स्थित सेक्टर-4 में सोमवार सुबह एक घर के बाहर बमनुमा संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया. खास बात यह है कि इस वस्तु में एक टाइमर चल रहा था, जिसे देखते ही पुलिस प्रशासन ने पूरे इलाके को खाली करा लिया और संदिग्ध वस्तु को शहर से दूर जयसमंद बांध के निर्जन इलाके में ले जाया गया.

Advertisement

घटना की पृष्ठभूमि बेहद चौंकाने वाली है. दरअसल स्थानीय निवासी बाबू सिंह के अनुसार, सुबह एक अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति उनके घर के पास आया था. बाबू सिंह और उनकी पत्नी के साथ उस व्यक्ति की हाथापाई हुई. संघर्ष के दौरान संदिग्ध व्यक्ति की शॉल में से यह बमनुमा वस्तु नीचे गिर गई, जिसके बाद वह व्यक्ति मौके से फरार हो गया.

सूचना मिलते ही अरावली विहार थाना पुलिस और सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह मौके पर पहुंचे. वस्तु के दोनों तरफ ज्वलनशील पदार्थ जैसा कुछ भरा हुआ था और टाइमर लगातार चल रहा था.

किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस इस वस्तु को तुरंत जयसमंद बांध लेकर पहुंची और उसे झील के बीच खाली जमीन पर रखवाया गया है. जयसमंद झील के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है ताकि आम नागरिक वहां न पहुंच सकें.

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर से एटीएस (ATS) और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है. पुलिस फरार हुए संदिग्ध व्यक्ति की पहचान के लिए विवेकानंद नगर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. जब तक विशेषज्ञ टीम वस्तु को डिफ्यूज नहीं कर देती, तब तक पुलिस बल उस पर कड़ी नजर रख रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement