Chittorgarh: सांवरिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओं और दुकानदारों बीच जमकर हुई मारपीट, Video Viral

चित्तौड़गढ़ के मण्डफिया स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओं और प्रसाद सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया. बैग को लेकर हुए विवाद में दुकानदारों ने लाठियों और डंडों से हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच हुई मारपीट श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच हुई मारपीट

aajtak.in

  • चित्तौड़गढ़,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मण्डफिया में श्री सांवरिया सेठ मंदिर परिसर के पास श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, अमावस्या के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं. इस दौरान कई लोग प्रसाद सामग्री खरीदने के साथ अपने बैग दुकानदारों के पास रख जाते हैं.

Advertisement

श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच मारपीट

मामला तब बिगड़ा जब एक श्रद्धालु ने दर्शन कर लौटने पर दुकानदार से बैग मांगा, जो कथित तौर पर नहीं मिला. इस पर श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. विवाद बढ़ने पर दुकानदारों ने लाठियों और डंडों से श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

यह मामला मंदिर से मात्र पचास मीटर की दूरी पर स्थित मण्डफिया थाना क्षेत्र में हुआ. हंगामा बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई. बाद में समझाइश कर मामला शांत कराया गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसी घटनाएं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को चोट पहुंचाती हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

(रिपोर्टर- पीयूष मुंदरा)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement