Dholpur: संदिग्ध हालत में युवक की मौत, जलती चिता से पुलिस ने निकाला शव, हत्या की आशंका

धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बिना सूचना दिए परिजनों ने अंतिम संस्कार शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और जलती चिता से शव निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

Advertisement
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया  है. जहां एक 27 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने रविवार को बिना पुलिस को सूचना दिए गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार करने लगे. स्थानीय पुलिस को युवक की हत्या होने का इनपुट मिला. इसके बाद सीओ अनूप कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

मृतक की पहचान जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के नगला खरगपुर गांव रहने वाले राजेश प्रजापति के तौर पर हुई. जानकारी के मुताबिक मृतक के परिजनों ने चिता को मुखाग्नि भी दे दी थी. इसी दौरान किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी कि युवक की हत्या कर अंतिम संस्कार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही सैपऊ सीओ अनूप कुमार यादव, कौलारी थाना एसएचओ भंवर सिंह और सैपऊ थाना एसएचओ गंभीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद भीड़ में हड़कंप मच गया.

जलती चिता से निकलवाई पुलिस ने लाश

पुलिस ने जलती हुई चिता से शव को निकलवाया और फॉरेंसिक एवं एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. इसके बाद अधजले शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने हत्या की आशंका में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

परिजन ने आत्महत्या की आशंका जताई

सैपऊ थाना एसएचओ गंभीर सिंह ने बताया कि राजेश प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं और इसमें दूसरा मामला होए का इनपुट मिला था. मौके पर जाकर देखा तो शव को जलाया जा रहा था. शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया गया हैं. मृतक के परिजन द्वारा तहरीर पर मामला दर्जकर जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. 

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement